अमरोहा : मुठभेड़ के दौरान तीन शातिर बदमाश दबोचे, चोरी की चार बाइकें बरामद

अमरोहा : मुठभेड़ के दौरान तीन शातिर बदमाश दबोचे, चोरी की चार बाइकें बरामद

अमरोहा/ हसनपुर, अमृत विचार। पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से चोरी की चार बाइकें बरामद की हैं। अधिकारियों के आदेश पर बीते दिन कोतवाली पुलिस हैबतपुर बंजारा मार्ग पर चेकिंग कर रही थी। बाइक पर आ रहे युवकों को पुलिस ने जब रोकने का प्रयास किया …

अमरोहा/ हसनपुर, अमृत विचार। पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से चोरी की चार बाइकें बरामद की हैं। अधिकारियों के आदेश पर बीते दिन कोतवाली पुलिस हैबतपुर बंजारा मार्ग पर चेकिंग कर रही थी।

बाइक पर आ रहे युवकों को पुलिस ने जब रोकने का प्रयास किया तो वह मौके से भागने लगे। उसके बाद उनकी पुलिस से मुठभेड़ हो गई। पुलिस ने घेराबंदी करते हुए गुलशेर पुत्र शमशेर निवासी ग्राम बावनखेड़ी, शहजाद अली पुत्र दीन मोहम्मद निवासी ग्राम सिहाली मेव थाना गजरौला व भूरे अली पुत्र फुरसत निवासी ग्राम कसेरवा थाना गजरौला को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने गिरफ्तार बदमाशों के कब्जे से तीन तंमचे व सात कारतूस बरामद किए हैं।

उनकी निशानदेही पर चार चोरी की बाइक भी बरामद कर लीं। कोतवाल पीके चौहान ने बताया कि पकड़े गये तीनों शातिर बदमाशों का चालान कर दिया है। क्षेत्र में काफी समय से बाइक चोरी की वारदात हो रही थीं। बाइक चोरों से पुलिस पिछले काफी समय से परेशान थी।

ताजा समाचार

दूसरों का स्वास्थ्य सुधारने में बिगड़ रही नर्सों के बच्चों की सेहत, बढ़ रहा आक्रोश, जानिए क्या बोले राजकीय नर्सेज संघ के महामंत्री
रायबरेली: ट्रैक्टर की टक्कर से बच्चे की मौत, ग्रामीणों ने किया हंगामा
रामपुर: सिपाही ने खुद को सरकारी राइफल से मारी गोली, मौत...टांडा कोतवाली में था तैनात
लखनऊ: त्योहारों पर सीएम योगी का सख्त निर्देश, कहा- परंपरा के विरुद्ध न हो कोई कार्य
धोखाधड़ी का खेल : जीएनएम की नौकरी का झांसा देकर ऐंठे 12 लाख, आयोग में सेटिंग बताकर पीड़ित को था फंसाया
Jagrana Murder Case : गाली देने पर विधि छात्र ने की थी वृद्धा की ईंट व रॉड से पीटकर हत्या