बाराबंकी: धूमधाम के साथ प्रारंभ हुआ भाजपा का स्थापना दिवस समारोह

बाराबंकी: धूमधाम के साथ प्रारंभ हुआ भाजपा का स्थापना दिवस समारोह

बाराबंकी। जनपद में भाजपा का 42वां स्थापना दिवस समारोह बुधवार को धूमधाम से प्रारंभ हुआ। इस अवसर पर पार्टी कार्यालय से शोभा यात्रा निकालकर नगर में भ्रमण किया गया। यात्रा से पूर्व शहर स्थित पार्टी कार्यालय पर ध्वजारोहण किया गया। पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय व श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर …

बाराबंकी। जनपद में भाजपा का 42वां स्थापना दिवस समारोह बुधवार को धूमधाम से प्रारंभ हुआ। इस अवसर पर पार्टी कार्यालय से शोभा यात्रा निकालकर नगर में भ्रमण किया गया। यात्रा से पूर्व शहर स्थित पार्टी कार्यालय पर ध्वजारोहण किया गया।

पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय व श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण किया। नगर के विभिन्न स्थानों पर भ्रमण करती हुई यात्रा पटेल किराए पर पहुंची जहां शहर के मुख्य चौराहे पर लगी सरदार पटेल की मूर्ति और शंकर दयाल बाजपेई की मूर्ति पर पर माल्यार्पण कर जमकर भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद के नारे लगाए।

पढ़ें- बरेली: बोर्ड परीक्षा देने आई 18 वर्षीय युवती की हत्या कर शव पानी में फेंका, गले पर वार कर उतारा मौत के घाट