हल्द्वानी: बोले लोग.. टैंकरों से नहीं, लाइनों से चाहिए पानी

हल्द्वानी: बोले लोग.. टैंकरों से नहीं, लाइनों से चाहिए पानी

हल्द्वानी, अमृत विचार। तीन महीने से टैंकरों के भरोसे प्यास बुझा रहे बजूनियाहल्दू के ग्रामीण का मंगलवार को सब्र जवाब दे गया। ग्राम प्रधान के नेतृत्व में काफी संख्या में ग्रामीण जल संस्थान पहुंच गए। उन्होंने अधिकारियों के खिलाफ खूब नारेबाजी की। उन्होंने कहा कि अब टैंकरों से नहीं पाइप लाइन से पानी चाहिए। यदि …

हल्द्वानी, अमृत विचार। तीन महीने से टैंकरों के भरोसे प्यास बुझा रहे बजूनियाहल्दू के ग्रामीण का मंगलवार को सब्र जवाब दे गया। ग्राम प्रधान के नेतृत्व में काफी संख्या में ग्रामीण जल संस्थान पहुंच गए। उन्होंने अधिकारियों के खिलाफ खूब नारेबाजी की। उन्होंने कहा कि अब टैंकरों से नहीं पाइप लाइन से पानी चाहिए। यदि 12 अप्रैल तक ऐसा नहीं होता है तो जल संस्थान में ही टैंट लगाकर धरना-प्रदर्शन शुरू कर देंगे।

कठघरिया हाईवे के किनारे बसे इस ग्राम सभा के निवासी मनीष आर्या ने कहा कि जल संस्थान लगातार इस गांव की उपेक्षा करता आया है। लाइनें चालू नहीं हैं और न ही उनको चालू करने का कोई प्रयास किया गया। पानी की सप्लाई बाधित रहने के कारण जल संस्थान टैंकर से आपूर्ति तो कराता है, लेकिन उसके द्वारा भेजे जाने वाले टैंकर नाकाफी साबित होते हैं।

संबंधित जेई से लेकर अन्य कर्मचारी भी लापरवाही करते हैं और जल संस्थान के अधिशासी अभियंता को भी गांव की इस समस्या को लेकर कोई फिक्र नहीं है। कई बार इस समस्या के निराकरण को लेकर कहा जा चुका है, लेकिन अनसुना कर समस्या को जस की तस ही रखा जाता है। कहा कि इस बार मांग पूरी नहीं हुई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। प्रदर्शन करने वालों में कृपाल सिंह मेहरा, रमेश सिंह, भूपाल सिंह, रमेश चंद्र, उमेश तिवारी, लीलाधर, कीर्ति बल्लभ कांडपाल, चंद्र प्रकाश, गिरीश जोशी, बीसी ब्रजवासी आदि मौजूद रहे।

ये रखीं मांगे
-सभी लाइनों को पुन: जांच कर नया किया जाए
-ग्राम सभा में टैंकरों की संख्या बढ़ाई जाए
-तीन महीने पहले और समस्या खत्म होने तक का बिल माफ किया जाए
-सहायता या शिकायत नंबर जारी किया जाए, जिससे सुविधा मिले

ताजा समाचार

Lucknow News: ड्यूटी से गायब सफाईकर्मियों का कटेगा वेतन, अपर नगर आयुक्त ने दिए जांच के निर्देश
बिहार: अब मुंगेर में पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने किया पथराव, तीन पुलिसकर्मी घायल, 24 आरोपी गिरफ्तार, जानें पूरा मामला
करण टैकर ने थ्रिलर सीरीज 'Special Ops' के पांच साल पूरे होने का मनाया जश्न, बोले-मुझे अभी भी वह पहला दिन याद है जब...
शाहजहांपुर में बाघ के देखे जाने से ग्रामीणों में डर, पशुओं को बनाया निवाला
Bareilly: 18 से 19 आयु वर्ग के नए मतदाताओं के नाम सूची में शामिल करें
CHC में डॉक्टर समय से नहीं कर रहे ड्यूटी... स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने निकाला मास्टर प्लान