मेरठ: पश्चिमी यूपी में दिखने लगा गर्मी का असर, अगले दो दिनों में पारा पहुंच सकता है 40 के पार

मेरठ: पश्चिमी यूपी में दिखने लगा गर्मी का असर, अगले दो दिनों में पारा पहुंच सकता है 40 के पार

मेरठ। गर्मी ने पश्चिमी यूपी में अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। अप्रैल के शुरुआत में ही तापमान रिकार्ड तोड़ने को तैयार है। अगले 24 घंटे में मेरठ में लू चलने के आसार हैं और अगले दो दिनों में पारा चालीस के पार जा सकता है। मौसम विभाग की मानें तो सोमवार को दिन …

मेरठ। गर्मी ने पश्चिमी यूपी में अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। अप्रैल के शुरुआत में ही तापमान रिकार्ड तोड़ने को तैयार है। अगले 24 घंटे में मेरठ में लू चलने के आसार हैं और अगले दो दिनों में पारा चालीस के पार जा सकता है। मौसम विभाग की मानें तो सोमवार को दिन का तापमान जहां सामान्य से पांच डिग्री ज्यादा था। वहीं 6 अप्रैल से अधिकतम तापमान 40 डिग्री पहुंचने के आसार हैं। सात और आठ अप्रैल को हीट वेव का असर रहेगा, जिससे न्यूनतम तापमान भी 20 डिग्री तक पहुंच सकता है।

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान की सेना ने इमरान खान के दावे का किया खंडन, कहा- सत्ता परिवर्तन की कोशिशों में अमेरिका का हाथ नहीं

 

 

ताजा समाचार