हल्द्वानी: एम-सील लगाकर टैंकरों के बंद किए जा रहे लीकेज

हल्द्वानी: एम-सील लगाकर टैंकरों के बंद किए जा रहे लीकेज

हल्द्वानी, अमृत विचार। जल संस्थान में पानी के टैंकर इतने पुराने हैं कि उनके लीकेज तक विभाग ठीक नहीं कर पा रहा है। जुगाड़ कर एम-सील लगाकर विभाग लीकेज बंद कर रहा है। यही नहीं, एक टैंकर महीनों से विभागीय परिसर में धूल फांक रहा है, जिसे ठीक तक कराने की विभाग जहमत नहीं उठा …

हल्द्वानी, अमृत विचार। जल संस्थान में पानी के टैंकर इतने पुराने हैं कि उनके लीकेज तक विभाग ठीक नहीं कर पा रहा है। जुगाड़ कर एम-सील लगाकर विभाग लीकेज बंद कर रहा है। यही नहीं, एक टैंकर महीनों से विभागीय परिसर में धूल फांक रहा है, जिसे ठीक तक कराने की विभाग जहमत नहीं उठा रहा है।

विभाग की लापरवाही का आलम यह है कि भीषण गर्मी का दौर है। विभाग के सभी 87 नलकूप दुरुस्त हालत में होते भी हैं, तब भी कई ऐसे इलाके हैं, जहां विभाग को टैंकरों से ही आपूर्ति करनी पड़ती है। बरेली रोड, दमुवाढूंगा सहित कई क्षेत्रों में पानी के टैंकर भेजना मजबूरी है।

इस स्थिति में विभाग के पास आठ टैंकर अपर्याप्त साबित होते हैं और विभाग को निजी टैंकरों को किराये पर लेना पड़ता है। प्रतिदिन चार से छह निजी टैंकरों को प्रभावित क्षेत्रों में भेजा जाता है। इसके बावजूद विभाग टैंकरों की संख्या नहीं बढ़ा रहा है।

जो हैं, उनकी भी ठीक से विभाग मरम्मत नहीं करा पा रहा है। टैंकर इंचार्ज सूरज रावत ने बताया कि सात टैंकर ठीक हैं, कुछ में लीकेज को एम-सील लगाकर बंद किया गया है, एक टैंकर दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण बंद है, उसे जल्द ठीक कराने की कोशिश है।

हमारे पास सात पानी के टैंकर हैं। दो टैंकर खराब हो गए थे, जिसमें एक को चालू कर लिया गया है। एक टैंकर अभी ठीक होना है, जल्द ही उसे भी ठीक कर लिया जाएगा। बाकी टैंकर दुरुस्त हालत में हैं।
– एसके श्रीवास्तव, ईई, जल संस्थान

ताजा समाचार

मलिहाबाद महिला हत्याकांड : भाई से फोन पर बात कर चिल्लाती रही महिला, सूचना के बाद भी पुलिस ने नहीं दिखायी सक्रियता
लखनऊ: दो दोस्तों की गला रेतकर हत्या, हत्यारों ने सड़क किनारे फेंका शव, डबल मर्डर से गांव में दहशत
मुरादाबाद : 50 बाइक सवारों के लाइसेंस व वाहनों के पंजीकरण हुए निलंबित
मुरादाबाद : 58 लाख के बकाये में सीएल गुप्ता वर्ल्ड स्कूल व निर्यात फर्म के बैंक खाते फ्रीज
कासगंज : पटियाली के हथौड़ा खेड़ा में मकान के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट
मलिहाबाद महिला हत्याकांड : मुख्य आरोपी पुलिस एनकांउटर में ढ़ेर, एक लाख रुपये का था इनामिया हिस्ट्रीशीटर