बिजनौर: मिट्टी भरी ट्रॉली से भिड़ी कार, तीन की मौत

बिजनौर/नजीबाबाद, अमृत विचार। तेज गति की कार ने गांव बाजोपुर के पास मिट्टी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। भीषण हादसे में बलरामपुर से तेरहवीं के कार्यक्रम में हरिद्वार जा रहे तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक महिला जिंदगी और मौत से जंग लड़ रही है। उसको गंभीर हालत …
बिजनौर/नजीबाबाद, अमृत विचार। तेज गति की कार ने गांव बाजोपुर के पास मिट्टी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। भीषण हादसे में बलरामपुर से तेरहवीं के कार्यक्रम में हरिद्वार जा रहे तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक महिला जिंदगी और मौत से जंग लड़ रही है। उसको गंभीर हालत में जिला अस्पताल से मेरठ रेफर कर दिया गया है। हादसे के बाद चालक ट्रॉली को छोड़कर ट्रैक्टर लेकर भाग निकला।
सोमवार सुबह 7 बजे बलराम का एक परिवार स्कार्पियो कार से नजीबाबाद-कोतवाली रोड पर गांव बाजोपुर के पास पहुंचा। यह परिवार हरिद्वार में अपने रिश्तेदार की तेरहवीं में शामिल होने के लिए जा रहा था। हाईवे पर कार ने पीछे से मिट्टी से भरी ट्रैक्टर-ट्राली में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई।
कार में बलरामपुर के पुराना बाजार, थाना तुलसीपुर निवासी महिला, उसके दो बेटे और चालक मो. अबूबेदा गंभीर रूप से घायल होकर फंस गए। राहगीरों ने अपने स्तर से बचाव कार्य शुरू करके पुलिस को दुर्घटना की सूचना दी। सूचना पर क्षेत्राधिकारी गजेन्द्र पाल सिंह, प्रभारी निरीक्षक दिनेश चंद्र गौड़ फोर्स के साथ पहुंचे।
उन्होंने सभी घायलों को कार से बाहर निकलवाया लेकिन तब तक शिवांकरपाल सिंह पुत्र मनोहरलाल की मौत हो चुकी थी, जबकि अन्य घायलों राहुलपाल पुत्र मनोहरलाल, कुसुमपाल पत्नी मनोहरलाल व चालक अबूबेदा को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र समीपुर में भर्ती कराया गया, जहां राहुलपाल ने भी दम तोड़ दिया। दो अन्य घायलों की गंभीर अवस्था को देखते हुए डॉक्टरो ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया, जहां पर चालक अबूबेदा की भी मौत हो गयी। जिला अस्पताल से कुसुमपाल को हायर सेंटर मेरठ रेफर किया गया है, जिसकी हालत भी चिंताजनक बनी हुई है।
एक साथ होगा तीनों का पोस्टमार्टम
एक ही घटना में चालक सहित तीन लोगों की मौत के बाद पुलिस ने सभी शवों को पोस्मार्टम के लिए जिला मुख्यालय पर भेज दिया है। कोतवाल दिनेश चंद्र गौड़ का कहना है कि सुबह नींद की झपकी लेने के कारण हादसा होना प्रतीत हो रहा है, जिसकी जांच की जा रही है। मौके से फरार ट्रैक्टर चालक की तलाश की जा रही है। पुलिस की ओर से मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गयी है, जो रास्ते में हैं। देर शाम तक परिजनों के पहुंचने की संभावना है। उसके बाद आगे ही कार्रवाई अमल में लाई जायेगी।
तेरहवीं में शामिल होने जा रहे थे हरिद्वार
किसी रिश्तेदार की तेरहवीं में शामिल होने के लिए जिला बलरामपुर से स्व. मनोहरलाल का परिवार हरिद्वार जा रहा था। उन्हें नहीं पता था कि रास्ते में मौत उनका इंतजार कर रही है। जैसे ही मनोहरलाल की पत्नी कुसुमपाल, बेटा शिवांकरपाल और राहुलपाल चालक अबूबेदा के साथ नजीबाबाद-कोतवाली हाईवे पर पहुंचे तो मिट्टी की ट्रैक्टर-ट्राली के साथ उनका हादसा हो गया, जिसमें कुसुमपाल के दोनों बेटों सहित चालक की मौत हो गई।