रामपुर : ट्रांसपोर्टर से मारपीट से आहत ट्रक चालक फंदे पर लटका, मौत

रामपुर, अमृत विचार। ट्रासपोर्टर से हुई मारपीट के बाद आहत ट्रक चालक ने फंदे पर लटक कर आत्महत्या कर ली। परिजनों का कहना है कि कुछ रोज पहले पैसों के लेन देन को लेकर ट्रांसपोर्टर से विवाद हुआ था। इससे अपनी काफी बेज्जती होने से वह आहत था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर …
रामपुर, अमृत विचार। ट्रासपोर्टर से हुई मारपीट के बाद आहत ट्रक चालक ने फंदे पर लटक कर आत्महत्या कर ली। परिजनों का कहना है कि कुछ रोज पहले पैसों के लेन देन को लेकर ट्रांसपोर्टर से विवाद हुआ था। इससे अपनी काफी बेज्जती होने से वह आहत था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के इंद्रप्रस्थ कालोनी निवासी पुरुषोतम यादव (50) पेशे से ट्रक चालक था। पुरुषोतम यादव पनवड़िया स्थित एक ट्रासपोर्ट कंपनी का ट्रक चलाता था। रविवार सुबह नाश्ता करने के बाद पुरुषोतम अपने घर की दूसरी मंजिल पर बने कमरे में चला गया था। बाकी परिवार के सदस्य नीचे कमरे में मौजूद थे। इस बीच उसका बेटा सोनू यादव किसी काम से ऊपर कमरे में गया, तो पुरुषोत्तम यादव रोशनदान से फंदे पर लटके हुए मिले।
यह देखकर उसके होश उड़ गए। उसने मामले की सूचना परिजनों को दी। बाद में जानकारी मिलने पर ज्वालानगर चौकी पुलिस भी आ गई। जिसके बाद पुलिस ने शव को रोशनदान पर बने फंदे से नीचे उतारा। बाद में पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। वहीं दूसरी ओर मृतक के परिजनों का कहना है कि कुछ रोज पहले उनका ट्रांसपोर्टर से रुपयों को लेकर झगड़ा हो गया था। उसके बाद दोनों में मारपीट हो गई थी। तभी से वह अपनी बेज्जती महसूस कर रहे थे। उसी के चलते आहत ट्रक चालक ने यह कदम उठाया। मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।