छात्रों में स्पर्धा की भावना जरूरी: साध्वी निरंजन

छात्रों में स्पर्धा की भावना जरूरी: साध्वी निरंजन

कानपुर। छात्रों में स्पर्धा की भावना उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती है। स्पर्धा की भावना बेहद जरूरी है। यह बात केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने रविवार को कही। वे ओंकारेश्वर सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज के वार्षिकोत्सव को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रही थीं। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि रिमझिम …

कानपुर। छात्रों में स्पर्धा की भावना उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती है। स्पर्धा की भावना बेहद जरूरी है। यह बात केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने रविवार को कही। वे ओंकारेश्वर सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज के वार्षिकोत्सव को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रही थीं। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि रिमझिम स्पात के प्रबंध निदेशक योगेश अग्रवाल थे।

इस दौरान मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। डॉ. यज्ञ दत्त दुबे स्मृति छात्रवृत्ति से वरुण दीक्षित को डॉ. एसएस अग्निहोत्री छात्रवृत्ति से शौर्य अवस्थी, घनेंद्र सिंह, जीविका श्रीवास्तव, नैतिक गुप्ता, संजना मिश्रा, विहान तिवारी, कृतिका रघुवंशी, उन्नति निगम को पुरस्कृत किया गया। इस दौरान डॉ. अंगद सिंह, बालकृष्ण लोहाटी, ध्रुव रुइया, डॉ. बीपी राय, डॉ. नीरजा अग्निहोत्री, राम दिनेश त्रिपाठी समेत अन्य मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:-भगवा रक्षा वाहनी ने बिंदुखत्ता से हल्द्वानी तक निकाली रैली भगवा सम्मान यात्रा, हवा में उड़ा केसरिया