पीलीभीत: अचानक धूं-धूं कर जल उठा ट्रैक्टर, किसान झुलसा

पीलीभीत: अचानक धूं-धूं कर जल उठा ट्रैक्टर, किसान झुलसा

पीलीभीत, अमृत विचार। बजाज चीनी मिल में गन्ना उतारकर वापस जाते वक्त अचानक ट्रैक्टर में आग लग गई। हादसे के बाद किसान ने आग बुझाने की कोशिश की तो उसक हाथ झुलस गए। लपटें देख मौके पर भीड़ जमा हो गई और आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन असफल रहे। पुलिस ने मौका मुआयना कर …

पीलीभीत, अमृत विचार। बजाज चीनी मिल में गन्ना उतारकर वापस जाते वक्त अचानक ट्रैक्टर में आग लग गई। हादसे के बाद किसान ने आग बुझाने की कोशिश की तो उसक हाथ झुलस गए। लपटें देख मौके पर भीड़ जमा हो गई और आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन असफल रहे। पुलिस ने मौका मुआयना कर हादसे की जानकारी जुटाई। हादसा क्षेत्र में चर्चा का विषय बना रहा।

जहानाबाद थाना क्षेत्र के शरीफगंज गांव निवासी सत्पाल पुत्र बेगराज खेती करते हैं। शनिवार को ट्रैक्टर ट्रॉली में गन्ना लादकर बजाज चीनी मिल आए थे। चीनी मिल में गन्ना उतारने के बाद खाली ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर वापस घर जा रहे थे। बरखेड़ा-नवाबगंज रोड पर गाजीपुर कुंडा गांव के आगे रपटा पुल के पास पहुंचते ही अचानक चलता ट्रैक्टर जल उठा। पहले हल्की लपटें थी तो किसान ने आग बुझाने का प्रयास किया। इसमें उसके हाथ भी झुलस गए। देखते ही देखते आग ने भीषण रूप ले लिया। ऊंची लपटें उठने लगी। किसान ने दूर खड़े होकर खुद को बचाया।

कुछ ही देर में आसपास के ग्रामीण जमा हो गए। मिट्टी और पानी डालकर आग पर काबू करने का प्रयास किया, लेकिन असफल रहे। दमकल टीम को सूचना दी गई, लेकिन जब तक टीम पहुंची ट्रैक्टर पूरी तरह से जल चुका था। भीड़ जमा होने की सूचना पर एसओ उदयवीर सिंह ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए थे। उन्होंने किसान को प्राथमिक इलाज के लिए सीएचसी भिजवाया। स्थानीय लोगों से जानकारी की। कुछ ही देर में मामला सोशल मीडिया पर भी छा गया। जलते ट्रैक्टर के फोटो और वीडियो तेजी से वायरल हुए।

इसे भी पढ़ें-

पीलीभीत: लुटेरों की तलाश में कॉलोनियों की खाक छान रही पुलिस

 

ताजा समाचार

दुधवा में मिला अत्यंत दुर्लभ प्रजाति का लंबी नथनी वाला बेल सांप, वन अधिकारियों ने भारतीय वन्यजीव संरक्षण के लिए बताया महत्वपूर्ण खोज
उन्नाव में किसान का अधजला शव मिलने से सनसनी: गर्दन में मिला रस्सी का फंदा, हत्या या आत्महत्या में उलझी गुत्थी
Eid Ul Fitr 2025 : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ईद की दी बधाई, बोले- अमन-चैन और सौहार्द का संदेश देता है ये त्योहार
Kanpur: 9.40 लाख रुपये के क्रेडिट लोन से युवक ने खरीदी कार, फिर हुआ फरार, कोर्ट के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज
Eid Ul Fitr 2024: राष्ट्रपति मुर्मू ने ईद की पूर्व संध्या पर दी बधाई, कहा- भाईचारे, सहयोग और करुणा की भावना को मजबूत करता है त्योहार
Kanpur: नवरात्र के पहले दिन सक्रिय रहे चोर, सॉफ्टवेयर इंजीनियर की पत्नी समेत दो के गले से चेन पार, कई लोगों के पर्स व मोबाइल गायब