बहराइच: ग्राम प्रधानों के विरोध के बाद हटे महसी बीडीओ, फखरपुर में मिली तैनाती

बहराइच: ग्राम प्रधानों के विरोध के बाद हटे महसी बीडीओ, फखरपुर में मिली तैनाती

बहराइच। महसी विकास खंड के ग्राम प्रधानों ने खंड विकास अधिकारी पर सपा प्रत्याशी को एमएलसी चुनाव में मतदान करने समेत अन्य आरोप लगाए थे। डीएम के पत्र चुनाव आयोग ने बीडीओ को महसी से हटा दिया है। जिले के महसी विकास खंड में खंड विकास अधिकारी अशोक कुमार की तैनाती थी। एक हफ्ते पूर्व …

बहराइच। महसी विकास खंड के ग्राम प्रधानों ने खंड विकास अधिकारी पर सपा प्रत्याशी को एमएलसी चुनाव में मतदान करने समेत अन्य आरोप लगाए थे। डीएम के पत्र चुनाव आयोग ने बीडीओ को महसी से हटा दिया है।

जिले के महसी विकास खंड में खंड विकास अधिकारी अशोक कुमार की तैनाती थी। एक हफ्ते पूर्व विकास खंड के ग्राम प्रधानों और बीडीसी सदस्यों ने बीडीओ का विरोध करते हुए प्रदर्शन किया था। सभी का कहना था कि बीडीओ सपा प्रत्याशी को जिताने के लिए दबाव बना रहे हैं। जो विरोध करता है, उसके विरुद्ध जांच का आदेश दे देते हैं। ग्राम प्रधानों के विरोध पर जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी डॉक्टर दिनेश चंद्र ने 24 मार्च को चुनाव आयोग को पत्र लिखा था।

उत्तर प्रदेश चुनाव आयोग के अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी चंद्र शेखर ने डीएम के पत्र को संज्ञान लेते हुए महसी बीडीओ को हटा दिया है। अशोक कुमार की तैनाती अब फखरपुर विकास खंड में की गई है।

पढ़ें-वाराणसी: बीजेपी के MLC उम्मीदवार ने लगाया आरोप कहा- बृजेश सिंह के डर से कार्यकर्ता साइलेंट हो जाते हैं