बिकरू कांड: फर्जी सिम के मामले में एक बार टली सुनवाई, मिली 14 अप्रैल की तारीख

बिकरू कांड: फर्जी सिम के मामले में एक बार टली सुनवाई, मिली 14 अप्रैल की तारीख

कानपुर देहात। कानपुर देहात कोर्ट में बिकरू कांड का मुख्य आरोपी व पुलिस एनकाउंटर में मारे गए विकास दुबे की पत्नी रिचा दुबे के ऊपर चल रहे फर्जी सिम के मामले में बचाव पक्ष ने स्पेशल जज एंटी डकैती कोर्ट में प्रार्थना पत्र देते हुए बहस के लिए अगली तारीख दिए जाने की गुहार लगाई …

कानपुर देहात। कानपुर देहात कोर्ट में बिकरू कांड का मुख्य आरोपी व पुलिस एनकाउंटर में मारे गए विकास दुबे की पत्नी रिचा दुबे के ऊपर चल रहे फर्जी सिम के मामले में बचाव पक्ष ने स्पेशल जज एंटी डकैती कोर्ट में प्रार्थना पत्र देते हुए बहस के लिए अगली तारीख दिए जाने की गुहार लगाई थी।जिसके चलते एक बार फिर सुनवाई टल गई है और कोर्ट ने 14 अप्रैल सुनवाई की तिथि तय कर दी है।

कोर्ट में दिया था प्रार्थना पत्र-

कानपुर देहात में स्पेशल जज एंटी डकैती कोर्ट में बचाव पक्ष के अधिवक्ता ने ऋचा पर दर्ज किए गए मुकदमें की सुनवाई स्पेशल कोर्ट में किए जाने पर आपत्ति दाखिल की थी।इसमें कहा गया कि कोर्ट का इन धाराओं में सुनवाई का क्षेत्राधिकार नहीं है।इस पर अभियोजन की ओर से अपनी आपत्ति दाखिल की गई थी।इस मामले में बचाव पक्ष को बहस करनी थी। बचाव पक्ष के अधिवक्ता पवनेश शुक्ल ने कोर्ट में बहस के लिए समय देने की मांग की और प्रार्थना पत्र दिया था।जिस पर कोर्ट ने सुनवाई के लिए 14 अप्रैल की तारीख तय की है।

क्या था मामला –

कानपुर के चौबेपुर थाना के अंतर्गत हुए 2 जुलाई 2020 को हुए बिकरू कांड में विकास दुबे का पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया था और घटना की जांच कर रही पुलिस ने जांच के दौरान विकास दुबे की पत्नी ऋचा दुबे के खिलाफ फर्जी सिम प्रयोग करने के मामले में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया था।धोखाधड़ी के मुकदमे में पुलिस चार्जशीट भी दाखिल कर चुकी है और पूरे मामले की सुनवाई स्पेशल जज एंटी डकैती कोर्ट में चल रही है।

यह भी पढ़ें:-बदायूं: संदिग्ध परिस्थिति में पंचायत सहायिका की मौत

ताजा समाचार

बाराबंकी: चोरी की घटनाओं का पर्दाफाश करने में नाकाम रही पुलिस, इस क्षेत्र में बदमाशों की दहशत
Mahakumbh को लेकर कानपुर सेंट्रल स्टेशनों पर श्रद्धालुओं की रहेगी कड़ी सुरक्षा: क्विक एक्शन टीम संभालेगी मोर्चा...भीड़ के प्वाइंट चिह्नित
कासगंज: कोहरे ने थाम दी वाहनों की रफ्तार...अलाव के सहारे बीत रहे लोगों के दिन
तेलंगाना में बड़ा हादसा: कोंडापोचम्मा जलाशय में डूबे 5 युवक, सीएम जताया दुख
कासगंज: पिछड़े व दलित समाज के महापुरुषों का अपमान करने वालों पर हो कार्रवाई
चित्रकूट में जेलर पर लगा बंदी के साथ मारपीट करने का आरोप: पिता ने कहा- डकैत गोप्पा के मामले में समझौते का दबाव