बरेली: इज्जतनगर में गौकशी करने वाले इनामी समेत चार और गिरफ्तार, पहले भी करीब 36 आरोपी जा चुके है जेल

बरेली: इज्जतनगर में गौकशी करने वाले इनामी समेत चार और गिरफ्तार, पहले भी करीब 36 आरोपी जा चुके है जेल

बरेली, अमृत विचार। यूपी बरेली के इज्जतनगर में पुलिस ने शुक्रवार को चार और गौकशी करने वाले आरोपियों को जेल भेज दिया। इसमें से एक आरोपी के ऊपर 10 हजार का इनाम भी था। इससे पहले बीते करीब चार महीनों में पुलिस करीब 36 गौकशी के आरोपियों को जेल भेज चुकी है। मगर इसके बाबजूद …

बरेली, अमृत विचार। यूपी बरेली के इज्जतनगर में पुलिस ने शुक्रवार को चार और गौकशी करने वाले आरोपियों को जेल भेज दिया। इसमें से एक आरोपी के ऊपर 10 हजार का इनाम भी था। इससे पहले बीते करीब चार महीनों में पुलिस करीब 36 गौकशी के आरोपियों को जेल भेज चुकी है। मगर इसके बाबजूद भी इज्जतनगर में आए दिन गौकशी के मामले सामने आते रहते है। पुलिस को हैरत तब हुई जब उन्होंने इस मामले में वांटेट आरोपी रमन कालिया पर 34 अन्य मुकदमे देखे।

अगल-अलग जगहों से किया गया गिरफ्तार
पुलिस के मुताबिक, उन्हें सूचना मिली 10 हजार का इनामी बदमाश जफर उर्फ रमन कालिया बिलवा ओवरब्रिज के पास खड़ा है। सूचना पर तुरंत पुलिस ने सुबह करीब 11 बजे उसे ओवरब्रिज के पास से दबोच लिया। इसके बाद उन्हें कुम्हरा यात्री शेड के पीछे बाईपास हाइवे पर भी कुछ आरोपियों के होने की सूचना मिली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने वहां से गौकशी के आरोपी इमरान उर्फ पेप्सी, सत्तार उर्फ राजू और आरिफ को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म कुबूल किया है।

तीन फरीदापुर तो चौथा जीवन सहाय का रहने वाला
पकड़े गए आरोपियों में मोहम्मद इमरान उर्फ पेप्सी, मोहम्मद आरिफ और मोहम्मद सत्तार उर्फ राजू तीनों ही इज्जतनगर के गांव फरीदापुर चौधरी के रहने वाले है। जबकि चौथा और ईनामी अपराधी जफर उर्फ रमन कालिया परतापुर जीवन सहाय का रहने वाला है। एसपी सिटी रवींद्र कुमार का कहना है कि पुलिस को इन आरोपियों की लंबे समय से तलाश थी, जो क्षेत्र में लगातार गोकशी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे। पुलिस को आरोपियों के पास से तमंचा और कारतूस भी बरादमद हुए है।

 

ये भी पढ़ें-

बरेली: जमीनी विवाद में चली गोलियां, हुआ पथराव, चार लोग घायल, रिपोर्ट दर्ज, गांव में पुलिस बल भी तैनात

ताजा समाचार

Prayagraj News : 2014 के लोकसभा चुनाव में पुलिस की गाड़ी पर हमला करने के मामले में Cabinet Minister Nandi को मिली राहत
Allahabad High Court Decision : दुष्कर्म महिला की निजता और पवित्रता के अधिकार का गैरकानूनी अतिक्रमण
Prayagraj News :कृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह मस्जिद विवाद से संबंधित मुकदमों के स्थानांतरण मामले की सुनवाई 21 फरवरी को होगी
Prayagraj News : हाईकोर्ट ने संभल मंदिर-मस्जिद विवाद में जिला अदालत की सुनवाई पर लगाई रोक
बदायूं : आईजीआरएस पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण में बदायूं को प्रदेश में पहला स्थान
रामपुर: खेत से मिला राहुल के पैर का पंजा, पोस्टमार्टम के बाद घर पहुंची हड्डियां तो मचा कोहराम