Delhi-Meerut Express-way पर आज रात से खत्म हो जाएगा फ्री सफर, लगेगा इतना टोल

Delhi-Meerut Express-way पर आज रात से खत्म हो जाएगा फ्री सफर, लगेगा इतना टोल

मेरठ। जिले के दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर गुरुवार आधी रात से फ्री सर्विस खत्म हो जाएगी। एक्सप्रेस वे से गुजरने वाले वाहनों से फास्टैग से टोल कटना शुरू हो जाएगा। टोल कंपनी का दावा है कि आज आधी रात से टोल वसूली शुरू हो जाएगी। जिसकी सारी तैयारी कर ली गई हैं। राजमार्ग मंत्रालय से …

मेरठ। जिले के दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर गुरुवार आधी रात से फ्री सर्विस खत्म हो जाएगी। एक्सप्रेस वे से गुजरने वाले वाहनों से फास्टैग से टोल कटना शुरू हो जाएगा। टोल कंपनी का दावा है कि आज आधी रात से टोल वसूली शुरू हो जाएगी। जिसकी सारी तैयारी कर ली गई हैं। राजमार्ग मंत्रालय से स्वीकृति के बाद भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने अधिसूचना जारी कर दी है। इसी अधिसूचना के साथ टोल दरें भी जारी की गई हैं। हल्‍के निजी वाहन जैसे कार के लिए पहले मेरठ से दिल्ली जाने के लिए एक तरफ से बढ़ाकर 155 रुपये कर दिया गया है और वापस लौटने पर भी 155 रुपये चुकाने होंगे। लेकिन यदि कोई 24 घंटे के अंदर ही वापस लौट आता है तो उसका टोल सिर्फ डेढ़ गुना ही कटेगा।

इस एक्सप्रेस-वे पर टोल वसूली आटोमेटिक नंबर प्लेट रीडर के हिसाब के आधार पर साफ्टवेयर यह पता कर लेगा कि वाहन ने कहां एंट्री की थी और कहां पर एक्जिट हो रहा है। उसी आधार पर फास्टैग खाते से टोल कटेगा। सभी लेन पर फास्टैग से ही एंट्री और एक्जिट होगी। अगर किसी के पास फास्टैग नहीं है तो वह पूरी दूरी का दोगुना टोल देकर एंट्री व एक्जिट कर सकेगा।

पढ़ें-बरेली: नौगवां में मिला शव रहपुरा के पूरनलाल का निकला, कल घर से नौकरी के लिए निकले, मगर पहुंचे नहीं

ताजा समाचार

मुरादाबाद : महाकुंभ को लेकर लोगों में उत्साह, 100 से अधिक बसों की हुई बुकिंग
Bareilly: स्पेशल ट्रेन शुरू, अब यात्री करें लालकुआं से बेंगलुरु के लिए सफर, जानें कहां-कहां रुकेगी?
डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे विदेश मंत्री एस. जयशंकर 
रामपुर : दहेज में बाइक न मिलने पर महिला को पीटकर घर से निकाला, पति सहित छह पर रिपोर्ट
Moradabad : चार युवकों पर स्ट्रीट डॉग को छत से फेंककर हत्या करने की रिपोर्ट दर्ज, मेनका गांधी के हस्तक्षेप के बाद हरकत में आई पुलिस
शुरू हुआ सहालगों का दौर, फुल हुए गेस्ट हाउस, नहीं मिल रहे डीजे, बैंड-बाजे और हलवाई, जानें शुभ मुहूर्त