BPSC छात्रों का विरोध प्रदर्शन, अशोक राजपथ पर आगजनी...पप्पू यादव ने किया बिहार बंद' का आह्वान

BPSC छात्रों का विरोध प्रदर्शन, अशोक राजपथ पर आगजनी...पप्पू यादव ने किया बिहार बंद' का आह्वान

पटना: पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव के समर्थकों ने BPSC परीक्षा रद्द करने और दोबारा परीक्षा कराने की मांग को लेकर पटना के अशोक राजपथ पर विरोध प्रदर्शन किया। पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने आज 'बिहार बंद' का आह्वान किया है।

बिहार में पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव के समर्थकों ने 70वीं बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की पुर्नपरीक्षा की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। उनके समर्थकों ने रविवार को सड़क पर आगजनी करते हुए जमकर प्रदर्शन किया। साथ ही नीतीश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान दूर-दूर तक वाहनों की लंबी कतारे लग गयी।

प्रदर्शन में शामिल पप्पू यादव के समर्थक राजीव कुमार कन्हैया ने कहा कि आज हमलोग सड़क पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं। हमारे नेता पप्पू यादव के आह्वान पर राज्यव्यापी प्रदर्शन किया जा रहा है। इसी क्रम में हमलोग भी प्रदर्शन एवं सड़क जाम कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की गूंगी-बहरी सरकार ने बीपीएससी छात्रों के ऊपर लाठी-डंडा चलाने का कार्य किया है, जिसकी हमलोग कड़ी निंदा करते हैं। गरीबों के ऊपर इस तरह का अत्याचार हमलोग कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे। सरकार को दोबारा परीक्षा लेनी ही होगी। यदि हमारी मांग पूरी न हुई तो और भी उग्र आंदोलन किया जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी बिहार सरकार के ऊपर होगी। पप्पू यादव के नेतृत्व में छात्रों के हक की लड़ाई जारी रहेगी।

बीपीएससी 70वीं संयुक्त प्रतियोगी प्रारंभिक परीक्षा (BPSC 70th PT Exam) 13 दिसंबर 2024 को आयोजित किया गया था। परीक्षा के दिन से अभ्यर्थी द्वारा अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए परीक्षा रद्द करने की मांग की जा रही है।

बता दें कि बिहार में बीपीएससी 70वीं प्रारंभिक परीक्षा विवाद के बीच 4 जनवरी को 12 हजार अभ्यर्थियों के लिए री-एग्जाम आयोजित हुआ। करीब 12 हजार अभ्यर्थियों के लिए 22 एग्जाम सेंटर पर री-एग्जाम संपन्न हुआ। अब आयोग जल्द ही प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम घोषित करने की तैयारी कर रहा है।

ये भी पढ़ें- Delhi Elections: 'चुनाव लड़ने के लिए 40 लाख रुपये की जरूरत', CM आतिशी ने लोगों से लगाई चंदे की गुहार

ताजा समाचार

बहराइच: जीतने का हौसला और जज्बा देता है खेल- सांसद आनंद कुमार गोंड
लखीमपुर खीरी: पतंगों की दुकानों पर छापा...चाइनीज मांझा मिला, शाहजहांपुर में सिपाही की मौत के बाद पुलिस सतर्क
लखीमपुर-खीरी: जवाहर नगर में महिलाओं के अधिकारों पर जागरूकता अभियान, SI ने दी अहम जानकारी
बिहार सहकारी बैंक जांच: ED ने Bank लोन फ्रॉड केस में 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार 
शाहीन अफरीदी का टेस्ट क्रिकेट में भविष्य खतरे में, वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज में नहीं चुने गए
Makar Sankranti 2025 : 14 जनवरी को मनाई जाएगी मकर संक्रांति, सूर्यदेव शनि के स्वामित्व वाली मकर राशि में करेंगे प्रवेश