शुरू हुआ सहालगों का दौर, फुल हुए गेस्ट हाउस, नहीं मिल रहे डीजे, बैंड-बाजे और हलवाई, जानें शुभ मुहूर्त

शुरू हुआ सहालगों का दौर, फुल हुए गेस्ट हाउस, नहीं मिल रहे डीजे, बैंड-बाजे और हलवाई, जानें शुभ मुहूर्त

लखनऊ, अमृत विचारः 15 फरवरी को खरमास समाप्त और 16 से सहालग शुरू हो रही है। जनवरी में 16 ,17,18,19, 23, 24 और 26 तारीखों की बुकिंग हो चुकी है। फरवरी में विवाह के लिए सबसे अधिक बुकिंग हैं। गेस्ट हाउस फुल हो चुके हैं, डीजे, बैंड-बाजे, हलवाई मिल नहीं रहे हैं। जिनको गेस्ट हाउस नहीं मिल पाया है वह लॉन बुक कराने का प्रयास कर रहे हैं। होटल व गेस्ट हाउस मालिकों के मुताबिक 22 जनवरी व 2 फरवरी तक के लिए शहर के 80 प्रतिशत प्रतिष्ठानों की बुकिंग हो चुकी है।

ज्योतिषाचार्यों एसएस नागपाल के मुताबिक 16 जनवरी से 6 मार्च तक लगातार शुभ मुहूर्त हैं। 22 जनवरी और 2 फरवरी को सर्वाधिक शादियां हैं। 26 जनवरी तक सर्वाधिक विवाह का योग है। इसके बाद 2 से 25 फरवरी तक लगातार विवाह के योग हैं। 1 मार्च से 6 मार्च तक 4 तिथियों में विवाह कर योग बन रहा है। पिछले वर्ष 22 जनवरी को अयोध्या में प्रभु राम की प्राण प्रतिष्ठा भी हुई थी, जिस कारण इस तिथि को विवाह के लिए बहुत ही शुभ माना जा रहा है। 2 फरवरी को बसंत पंचमी भी विवाह के लिए अत्यंत शुभकारी है। इन दो तिथियों में विवाह होने पर दांपत्य जीवन बहुत ही सुखमय व्यतीत होगा।

आलमबाग के 25 वर्ष पुराने डीजे बैंड कारोबारी मनीष अरोड़ा ने बताया कि 16 तारीख से सहालग शुरू हैं। 16 18 19, 23 24 व्यस्त तारीखें हैं। अब डीजे की बुकिंग के लिए मना करना पड़ रहा है। फरवरी में 2 ,7,9 16 और 20 तारीख में सहालग बहुत तेज है। इन तारीखों के लिए भी एडवांस बुकिंग हो चुकी हैं, अब लोगों को बुकिंग के लिए मना करना पड़ रहा है। बैंड काम करने वाले जितेन्द्र सोनकर बताया कि शादियां ज्यादा होने से बैंक, झूमर के लिए गांव से लोगों को बुलाया है।

टेंट, कैटर्स एंड डेकोरेटर वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय कुमार ने बताया कि अस्सी फीसदी बुकिंग हो चुकी है। लॉन, होटल समेत तमाम जगहों पर व्यवस्थाएं शुरू कर दी गई हैं। टेंट की बुकिंग हो चुकी है। तिथियों के लिए चीजें जुटाई जा रही हैं। बुकिंग फुल है। वहीं पारा स्थित गेस्ट हाउस के मैनेजर सुनील कुमार सिंह ने बताया कि जनवरी में तो बुकिंग की कम डेट हैं लेकिन फरवरी और मार्च पूरा बुक है। जून तक की बुकिंग आ रही हैं।

नववर्ष में विवाह

-जनवरी-16 ,17,18,19, 20, 21, 22, 23, 24, 26
-फरवरी-1,2 ,3, 6, 7, 8 12, 13, 14, 15, 16, 17, 18, 19, 20, 21, 22, 23, 24, 25
-मार्च-1,2,3,6,7,11,12,13,14
-अप्रैल- 14, 15,16,18, 19, 20, 21, 25, 29,30
- मई -1, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12, 13, 14, 15, 16, 17, 18, 22, 23, 24, 28
- जून- 1, 2, 4, 5, 6 ,7,8

लोहड़ी 13 और मकर संक्रांति 14 को जाएगी मनाई

सिख, पंजाबी समुदाय का प्रमुख त्योहार लोहड़ी सोमवार को मनाया जाएगा। लोहड़ी मकर सक्रान्ति के एक दिन पहले मनाया जाता है। लोहड़ी के लिए लकड़ियों की ढेरी पर सूखे उपले भी रखकर संध्या को जलाकर समूह के साथ तिल, गुड़, रेवड़ी, मूंगफली, गजक, मकई के दानों को परिक्रमा करते हुए लोग आग में डालते हैं। परिवार की सुख, समृद्धि की कामना की जाती है।

यह भी पढ़ेः Lucknow में कैफे की आड़ में रेस्त्रां चला रहे हुक्का बार, 2 गिरफ्तार

ताजा समाचार

ABVP ने गौतम बुद्ध डिग्री कॉलेज में मनाई Vivekananda Jayanti, याद किए विवेकानंद के उपदेश 
Kanpur: पीयूष जैन ने जमानत के समय जमा की हुई राशि मांगी...इत्र कारोबारी के घर पर मिले थे 196 करोड़ व 23 किलो सोना
''कुछ पुण्य के लिए जाते हैं, कुछ पाप धोने''... महाकुंभ में गंगा स्नान पर अखिलेश यादव का पलटवार
हरदोई: सिलेंडर लदे ट्रक की टक्कर से हुई बाइक सवार की मौत, सगाई में शामिल होने जा रहा था ससुराल
बहराइच: जीतने का हौसला और जज्बा देता है खेल- सांसद आनंद कुमार गोंड
लखीमपुर खीरी: पतंगों की दुकानों पर छापा...चाइनीज मांझा मिला, शाहजहांपुर में सिपाही की मौत के बाद पुलिस सतर्क