एक्शन मोड में आई मेरठ पुलिस, 12 घंटे में गिरफ्तार किए 17 आरोपी

एक्शन मोड में आई मेरठ पुलिस, 12 घंटे में गिरफ्तार किए 17 आरोपी

मेरठ। जिले के अलग-अलग थानाक्षेत्रों से 17 अभियुक्त गिरफ्तार किए गए हैं। थाना लालकुर्ती पुलिस ने नाला रोड बेगमपुल पर डकैती की योजना बनाते हुए अवैध घातक हथियार और मिर्ची पाउडर सहित चार अभियुक्त गिरफ्तार किए हैं। पुलिस के मुताबिक, वह मिर्च पाउडर झोंके कर डकैती करने की फिराक में थे, लेकिन इनके मंसूबे धरे …

मेरठ। जिले के अलग-अलग थानाक्षेत्रों से 17 अभियुक्त गिरफ्तार किए गए हैं। थाना लालकुर्ती पुलिस ने नाला रोड बेगमपुल पर डकैती की योजना बनाते हुए अवैध घातक हथियार और मिर्ची पाउडर सहित चार अभियुक्त गिरफ्तार किए हैं। पुलिस के मुताबिक, वह मिर्च पाउडर झोंके कर डकैती करने की फिराक में थे, लेकिन इनके मंसूबे धरे के धरे रह गए और अब ये सभी सलाखों के पीछे पहुंच चुके हैं।

वहीं थाना सदर बाजार पुलिस ने छह वांछित अभियुक्त गिरफ्तार किए हैं। अभियुक्तों पर हमला कर मारपीट करना व जान से मारने की धमकी देने का आरोप है। थाना लिसाड़ी गेट ने भी एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। इसके कब्जे से 1 अदद तमंचा और 1 जिंदा कारतूस बरामद हुआ है।

इसके अलावा परतापुर पुलिस ने भी अवैध शस्त्र के साथ अभियुक्त गिरफ्तार किया है। परतापुर पुलिस ने संदिग्ध व्यक्ति/ वाहनों की सघन चेकिंग के दौरान इन्हें गिरफ्तार किया। अभियुक्त की तलाशी ली गई तो बैग से एक देशी तमंचा बरामद हुआ।

पढ़ें- बहराइच: पुलिस के निकलते ही दबंगों ने घर में घुसकर मासूम समेत अन्य पर किया हमला, पांच घायल