बहराइच: पुलिस के निकलते ही दबंगों ने घर में घुसकर मासूम समेत अन्य पर किया हमला, पांच घायल

बहराइच: पुलिस के निकलते ही दबंगों ने घर में घुसकर मासूम समेत अन्य पर किया हमला, पांच घायल

बहराइच। फखरपुर के मलूकपुर गांव निवासी एक परिवार के पीछे कुछ दबंग पड़े हुए हैं। मंगलवार शाम को पुलिस पीड़ितों को घर छोड़ कर आई। इसके बाद पहुंचे दबंगों ने मासूम समेत अन्य पर घर में घुसकर धावा बोल दिया। जिसमें पांच लोग घायल हुए हैं। अभी तक न मुकदमा लिखा गया है और न …

बहराइच। फखरपुर के मलूकपुर गांव निवासी एक परिवार के पीछे कुछ दबंग पड़े हुए हैं। मंगलवार शाम को पुलिस पीड़ितों को घर छोड़ कर आई। इसके बाद पहुंचे दबंगों ने मासूम समेत अन्य पर घर में घुसकर धावा बोल दिया। जिसमें पांच लोग घायल हुए हैं। अभी तक न मुकदमा लिखा गया है और न ही घायलों का मेडिकल कराया गया है।

फखरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मलूकपुर निवासी अंबरीश शुक्ला और सर्वेश शुक्ला का गांव में ही 32 बीघा जमीन का चक है। इस जमीन में ग्राम प्रधान के समर्थक रास्ता चाहते हैं। जिसका परिवार विरोध करता है। इससे नाराज दबंग तीन दिनों से परिवार पर हमला कर रहे हैं।

सोमवार को मलूकपुर गांव निवासी अंजली पुत्री अखिलेश शुक्ला पूर्व माध्यमिक विद्यालय में पढ़ने गई थी। स्कूल में जाकर दबंग नरेश ने पिटाई की। घायल छात्रा ने घर पहुंच कर आप बीती बताई। परिवार के लोगों ने थाने में सूचना दी। पुलिस ने माफी मगवाकर मामले को रफा दफा कर दिया। इसके बाद मंगलवार सुबह सभी ने हमला करने की कोशिश की।

इस पर सर्वेश, अखिलेश और अमरीश शुक्ला ने थाने पहुंचकर तहरीर दी। सूचना पाकर मरौचा के उप निरीक्षक और डायल 112 की पुलिस पहुंची। दरोगा ने सभी को घर जाकर छोड़ा। साथ ही बुधवार को मुकदमा दर्ज करने की बात कही। जैसे ही पुलिस घर से गई। दबंग घर पर टूट पड़े। दबंगों ने शिखा (4) पुत्री अखिलेश शुक्ला, अमरीश शुक्ला (25) पुत्र राम समुझ, माधुरी देवी (28) पत्नी सर्वेश शुक्ला, दूध लेने जा रहे अंशु शुक्ला (10) और गर्भवती पुष्पा की पिटाई की।

पीड़ित अमरीश शुक्ला ने बताया कि गांव के दबंग संतोष, झल्ले, रंगी, पवन और नरेश तीन दिनों से कहीं घर तो कहीं रास्ते में लोगों को रोक कर पीट रहे हैं। लेकिन पुलिस सिर्फ आश्वासन देकर चली जाती है।

पीड़ित परिवार के लोग कारवाई की मांग को लेकर पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी से मिलने के लिए आ रहे हैं। इस मामले में थानाध्यक्ष परमानंद तिवारी से बात करने के लिए उनके मोबाइल पर फोन किया गया तो उनका नंबर नॉट रीचबल बताता रहा।

पढ़ें- राज्यपाल, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत समेत कई नेताओं ने प्रदेशवासियों को राजस्थान दिवस पर दीं शुभकामनाएं

ताजा समाचार

Kanpur: जहरीले कीड़े के काटने से युवक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम, ट्यूबवेल की रखवाली करते समय हुआ हादसा
बहराइच: मतदान के बाद स्टार्स के साथ लें सेल्फी
Kanpur: एनआरआई सिटी में बिजली समस्या पर धरना-प्रदर्शन, लोगों ने स्काई बंगले का काम रुकवाया, बिल्डर पर लगा गबन का आरोप
पीलीभीत: तेंदुए के बच्चे के कुएं में गिरने की सूचना पर दौड़े वनकर्मी, झांककर देखा तो उड़ गए होश...जानें पूरा मामला
गोंडा और कैसरगंज में मतदान कल, 37.47 लाख मतदाता करेंगे प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला
Kanpur: बड़ौदा यूपी बैंक में लगी आग, कागजात व सामान जलकर खाक, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू