बहराइच: चीनी मिल गेट पर रेलवे का चला बुलडोजर, मुख्य गेट के सामने खोदा गड्ढा

बहराइच। जरवल रोड में स्थित आईपीएल चीनी मिल के मुख्य द्वार पर मंगलवार को रेलवे का बुलडोजर चला। बुलडोजर ने चीनी मिल के मुख्य गेट के सामने गड्ढा खोद दिया। आवागमन को बंद कर दिया।रेलवे ने नोटिस का जवाब न मिलने और साथ ही किराया न मिलने पर कार्यवाई की है। जिले के जरवल विकास …
बहराइच। जरवल रोड में स्थित आईपीएल चीनी मिल के मुख्य द्वार पर मंगलवार को रेलवे का बुलडोजर चला। बुलडोजर ने चीनी मिल के मुख्य गेट के सामने गड्ढा खोद दिया। आवागमन को बंद कर दिया।रेलवे ने नोटिस का जवाब न मिलने और साथ ही किराया न मिलने पर कार्यवाई की है।
जिले के जरवल विकास खंड के जरवल रोड अली नगर में आईपीएल चीनी मिल संचालित है। मिल का मुख्य द्वार की जमीन रेलवे की है। इसके लिए रेलवे ने नोटिस भेजकर कब्जा हटाने की चेतावनी दी थी। फिर भी कब्जा न हटने पर मंगलवार को रेलवे का बुलडोजर मिल गेट पर चल गया।
बुलडोजर ने चीनी मिल के मुख्य गेट के सामने गड्ढा कर दिया। रेलवे ने नोटिस का जवाब न मिलने और साथ ही किराया न मिलने पर कार्यवाई की है। रेलवे की इस कारवाई से मिल प्रशासन में हड़कंप मच गया है। साथ ही मिल के कर्मचारियों का आवागमन बंद हो गया है।
चीनी मिल द्वारा 10 साल से रूपया नहीं जमा किया जा रहा था। जिसका वैल्यू चार्ज एक करोड़ 30 लाख रुपया हो गया था। इस पर रेल विभाग के सीनियर सेक्शन इंजीनियर आईडब्लू मनोहर कुमार ने बताया कि चीनी मिल द्वारा रूपया न जमा करने पर कारवाई की गई है। अब मिल कर्मचारियों को आवागमन के लिए दूसरा रास्ता खोजना पड़ेगा।
अब नए रास्ते से होगा आवागमन
चीनी मिल के जीएम टीएस राणा ने बताया कि एक करोड़ 30 लाख रुपया जमा कर पाना असम्भव है। मिल के लिए दूसरा रास्ता बनाया जा रहा है।
पढ़ें- दिल्ली विधानसभा: भाजपा के दो विधायकों को मार्शल ने सदन से बाहर निकाला