बरेली: 50 फीसदी परीक्षा फार्म स्वीकृत करना बाकी

बरेली, अमृत विचार। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय के स्नातक प्रथम वर्ष के प्रथम सेमेस्टर के परीक्षा फार्म भरने की अंतिम तिथि सोमवार को समाप्त हो गई। अभी भी काफी संख्या में छात्र आवेदन करने से रह गए हैं। छात्र 30 मार्च तक परीक्षा का आवेदन शुल्क ऑनलाइन जमा कर सकते हैं। महाविद्यालयों को 31 तक ऑनलाइन …
बरेली, अमृत विचार। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय के स्नातक प्रथम वर्ष के प्रथम सेमेस्टर के परीक्षा फार्म भरने की अंतिम तिथि सोमवार को समाप्त हो गई। अभी भी काफी संख्या में छात्र आवेदन करने से रह गए हैं। छात्र 30 मार्च तक परीक्षा का आवेदन शुल्क ऑनलाइन जमा कर सकते हैं।
महाविद्यालयों को 31 तक ऑनलाइन आवेदन स्वीकृत करने हैं। अंत के दिनों में फार्म स्वीकृत करने में तेजी देखी गई है, लेकिन अभी 47 फीसद फार्म स्वीकृत होने बाकी हैं। यदि समय पर परीक्षा फार्म नहीं भरे गए तो विश्वविद्यालय को एक बार फिर तिथि विस्तारित करनी पड़ सकती है।
विश्वविद्यालय की वेबसाइट के अनुसार रविवार से सोमवार के मध्य एक दिन में 20495 परीक्षा फार्म भरे गए और 14302 स्वीकृत किए गए। सोमवार शाम 5 बजे तक 124973 परीक्षा फार्म भरे गए थे। इनमें से सिर्फ 65838 स्वीकृत हुए थे। अभी 59135 परीक्षा फार्म स्वीकृत नहीं हुए थे। बीए में 84804, बीएससी में 30566 और बीकॉम में 9601 फार्म भरे गए। अभी बीए में 26838, बीएससी में 9325 और बीकॉम में 875 फार्म भरने बाकी रह गए। तीनों पाठ्यक्रमों में मिलाकर 37038 फार्म भरना बाकी हैं। अभी बीए में 43588, बीएससी में 16657 व बीकॉम में 5593 फार्म स्वीकृत हुए हैं।
ये भी पढ़ें-
बरेली: 15 साल पुराने वाहनों का पंजीकरण कराने पर लगेगा अधिक शुल्क