योगी सरकार 2.0 के मंत्रियों को मिले विभाग, जानिए किसे मिला कौन सा मंत्रालय

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने राज्य में नवगठित मंत्रिमंडल के मंत्रियों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के परामर्श से विभागों का बंटवारा कर दिया है। इसके तहत मुख्यमंत्री योगी के पास गृह और कार्मिक सहित वे सभी 34 विभाग रहेंगे जो पिछली सरकार में भी उनके पास थे। राज्य के मुख्य सचिव दुर्गाशंकर …
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने राज्य में नवगठित मंत्रिमंडल के मंत्रियों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के परामर्श से विभागों का बंटवारा कर दिया है। इसके तहत मुख्यमंत्री योगी के पास गृह और कार्मिक सहित वे सभी 34 विभाग रहेंगे जो पिछली सरकार में भी उनके पास थे।
राज्य के मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्रा की ओर से शनिवार को देर शाम जारी मंत्रियों के विभागों की सूची के अनुसार उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग तथा केशव प्रसाद मौर्य को ग्राम विकास एवं ग्रामीण अभियंत्रण विभाग दिया गया है। पिछली सरकार में मौर्य के पास लोक निर्माण विभाग भी था। यह विभाग अब कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद को दिया गया है।
किसे कौन सा मंत्रालय
धर्मपाल सिंह को पशुधन और दुग्ध विकास
जितिन प्रसाद को PWD विभाग मिला
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को ग्राम्य अभियंत्रण
बेबी रानी मौर्य को महिला कल्याण
ए के शर्मा को नगर विकास के साथ अतिरिक्त ऊर्जा विभाग भी मिला
नितिन अग्रवाल को आबकारी विभाग
कपिलदेव अग्रवाल को व्यावसायिक शिक्षा विभाग मिला
दयाशंकर सिंह के परिवहन विभाग मिला
आशीष पटेल के तकनीकी शिक्षा
संजय निषाद को मत्स्य पालन
असीम अरुण- समाज कल्याण, अनुसूचित जाति एवं जनशक्ति कल्याण
सुरेश खन्ना – वित्त एवं संसदीय मंत्री
सूर्य प्रताप शाही- कृषि मंत्री
जयवीर सिंह- पर्यटन मंत्री
नंद गोपाल नंदी- औद्योगिक विकास व निर्यात
भूपेंद्र चौधरी- पंचायती राज मंत्री
अनिल राजभर- श्रम एवं सेवायोजन समन्वय मंत्री
एके शर्मा- नगर विकास व शहरी समग्र विकास मंत्री
योगेंद्र उपाध्याय- उच्च शिक्षा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री
धर्मवीर प्रजापति- कारागार एवं होमगार्ड मंत्री
संदीप सिंह- बेसिक शिक्षा मंत्री
गुलाब देवी- माध्यमिक शिक्षा मंत्री
दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’- आयुष एवं खाद्य सुरक्षा मंत्री बने
सीएम योगी अपने पास रखेंगे ये मंत्रालय
सीएम योगी आदित्यनाथ नियुक्ति, कार्मिक, गृह, सतर्कता, आवास एवं शहरी नियोजन, राजस्व, खाद्य एवं रसद, नागरिक आपूर्ति, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, भूतत्व एवं खनिकर्म, अर्थ एवं संख्या, राज्य कर एवं निबन्धन, सामान्य प्रशासन, सचिवालय प्रशासन, गोपन, सूचना, निर्वाचन, संस्थागत वित्त, नियोजन, राज्य सम्पत्ति, उत्तर प्रदेश पुनर्गठन समन्वय, प्रशासनिक सुधार, कार्यक्रम कार्यान्वयन, अवस्थापना, भाषा, अभाव सहायता एवं पुनर्वास, लोक सेवा प्रबन्धन, किराया नियंत्रण, प्रोटोकॉल, सैनिक कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल, नागरिक उड्डयन, न्याय एवं विधायी विभाग जैसे विभाग अपने पास रखेंगे।
यह भी पढ़ें:-बहराइच: सीएचसी में नहीं है एंटी रेबीज इंजेक्शन, अस्पताल के चक्कर काट रहे मरीज