क्षेत्र का चहुंमुखी विकास करने में नहीं रहने दी जाएगी कोई कमी: भाजपा विधायक

महमूदाबाद/सीतापुर। देश के सभी नागरिकों के चेहरों पर ख़ुशी लाने के लिये केन्द्र व प्रदेश की सरकारें लगातार प्रयास कर रहीं हैं। भाजपा की नीति सबका साथ, सबका विकास करने की है। सरकार ने गरीबों की बेहतरी के लिए निःशुल्क खाद्यन्न योजना को और आगे बढ़ा दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री …
महमूदाबाद/सीतापुर। देश के सभी नागरिकों के चेहरों पर ख़ुशी लाने के लिये केन्द्र व प्रदेश की सरकारें लगातार प्रयास कर रहीं हैं। भाजपा की नीति सबका साथ, सबका विकास करने की है। सरकार ने गरीबों की बेहतरी के लिए निःशुल्क खाद्यन्न योजना को और आगे बढ़ा दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सभी देशवासियों का मान सम्मान बढ़ाने में लगे हैं।
यह बातें सीतापुर सांसद राजेश वर्मा ने नगर के बेचू लान में लान प्रबन्धक संजय वर्मा द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह को सम्बोधित करते हुए कही। कार्यकम को सम्बोधित करते हुए नवनिर्वाचित विधायक आशा मौर्य ने उपस्थित कार्यकर्तओं को चुनाव में जीत दिलाने व होली पर्व की बधाई देते हुए कहा कि क्षेत्र का सम्पूर्ण विकास में सभी कार्यकर्ताओं से राय ली जायेगी।
कार्यकर्ताओं से विधानसभा चुनाव के भांति होने वाले विधान परिषद चुनाव मे भाजपा के प्रत्याशी पवन सिंह चौहान को भारी बहुमत से जिताने की अपील की। कार्यक्रम में उपस्थित विधान परिषद प्रत्याशी पवन सिंह चौहान ने सभी कार्यकर्ताओं को आश्वस्त करते हुए कहा कि उनकी जीत आप सब की जीत होगी। क्षेत्र का चहुंमुखी विकास करने में कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी।
कार्यक्रम के बाद विधान परिषद का चुनाव लड़ रहे पवन सिंह चौहन ने क्षेत्र के ग्राम प्रधानों और क्षेत्र पंचायत सदस्यों के साथ बैठक कर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की। वही इसके बाद उन्होंने धर्मशाला में नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि अमरीश गुप्ता की अगुवाई में सभासदों के साथ बैठक कर भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की।
इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिव कुमार गुप्ता विधायक आशा मौर्या, मोहन बारी, सन्तोष सिंह, रामकुमार वर्मा, सुरेश वर्मा, शशी प्रभा, मंडल अध्यक्ष रामशंकर वर्मा, अजय वर्मा, कमलेश तिवारी, शिवेंद्र विक्रम समेत सैकड़ों की संख्या मे आए भाजपा नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।