करिश्मा कपूर ने क्रेड के विज्ञापन में किया काम, ताजा हुई 80 के दशक की यादें

मुबंई। बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर का जादू आज भी फैंस के सिर चढ़कर बोलता है। करिश्मा ने क्रेड के एक विज्ञापन में काम किया है। अपने इस नए विज्ञापन में करिश्मा कपूर ने 80-90 के दशक के फेमस निरमा के विज्ञापन को रीक्रिएट किया है। आपको बता दें कि निरमा के ओरिजिनल विज्ञापन में रामायण की सीता …
मुबंई। बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर का जादू आज भी फैंस के सिर चढ़कर बोलता है। करिश्मा ने क्रेड के एक विज्ञापन में काम किया है। अपने इस नए विज्ञापन में करिश्मा कपूर ने 80-90 के दशक के फेमस निरमा के विज्ञापन को रीक्रिएट किया है।
आपको बता दें कि निरमा के ओरिजिनल विज्ञापन में रामायण की सीता दीपिका चिखलिया नजर आई थीं। क्रेड का ये विज्ञापन 1989 में आने वाले निरमा विज्ञापन का थ्रोबैक है। वीडियों में उन्हें सफेद साड़ी पहने एक दुकान पर जाते दिखाया गया था। अब ठीक वैसे ही करिश्मा भी सफेद साड़ी पहनकर क्रेड बाउंटी के बारे में बात कर रही हैं। करिश्मा कपूर ने अपने इस नए विज्ञापन को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। उनके इस अंदाज को देखकर यूजर्स को 90s की याद आ गई है।
वीडियो की बात करें तो इसकी शुरुआत में करिश्मा कपूर गाड़ी से उतरकर एक दुकान में जाती है। दुकानदार उन्हें उनका सामान देता है। लेकिन करिश्मा, दुकानदार के पीछे लगे चार्जर की मांग करती हैं. जब दुकानदार उनसे पूछता है कि आप तो हमेशा से साधारण चार्जर लेती थीं, तो वह जवाब देती हैं कि लेती थी, लेकिन जब क्रेडिट बाउंटी में आईफोन मिले तो कोई साधारण चार्जर क्यों लेना। इसके बाद दुकानदार कहता है कि मान गए, आपकी किस्मत और क्रेडिट बाउंटी की रहमत दोनों को।
यह भी पढ़ें-Ukraine Russia War: जेलेंस्की ने मॉस्को को गुस्से में दी चेतावनी, कहा- अपने लिए घृणा के बीज बो रहा रूस