बरेली: राशन उतरता देख लगी लंबी कतार, कोटेदार दुकान बंद करके भागा

 बरेली: राशन उतरता देख लगी लंबी कतार, कोटेदार दुकान बंद करके भागा

बरेली, अमृत विचार। राशन वितरण में देरी का असर अब कोटेदारों की दुकानों पर दिखने लगा है। राशन वितरण की तिथि आगे भले बढ़ा दी गई हो, लेकिन वितरण में देरी होने से सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों पर भीड़ देखने को मिल रही है। शनिवार को शहर के मोहल्ला जाटवपुरा, पुराना शहर, सुभाषनगर आदि …

बरेली, अमृत विचार। राशन वितरण में देरी का असर अब कोटेदारों की दुकानों पर दिखने लगा है। राशन वितरण की तिथि आगे भले बढ़ा दी गई हो, लेकिन वितरण में देरी होने से सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों पर भीड़ देखने को मिल रही है। शनिवार को शहर के मोहल्ला जाटवपुरा, पुराना शहर, सुभाषनगर आदि इलाकों में कार्ड धारकों की लंबी कतारें लगी रहीं।

सुभाषनगर में राशन वितरण को लेकर जमकर हंगामा हुआ। इसका पता लगने पर डीएसओ ने टीम भेजकर राशन का वितरण कराया।
शनिवार को सुभाषनगर स्थित एक कोटेदार की दुकान पर राशन उतर रहा था। जिसे देखकर कार्डधारकों की लंबी लाइन लग गई। भीड़ देख कोटेदार दुकान बंद करके खिसक गया। इसकी शिकायत लोगों ने जिला पूर्ति अधिकारी से की।

जिला पूर्ति अधिकारी ने मौके पर टीम को भेजकर राशन वितरण शुरु कराया। नैफेड एजेंसी द्वारा जिले में चना व तेल की आपूर्ति न किए जाने से अभी तक मार्च का राशन नहीं बांटा जा सका। इसकी जानकारी होने पर शासन से खाद्यान्न वितरण 28 मार्च तक पूरा करने के निर्देश दिए हैं।

जबकि, नेफेड द्वारा 28 मार्च तक राशन की आपूर्ति की जानी है। बता दें कि जिले में अभी 160 क्विंटल चना व 114500 लीटर रिफाइंड की आपूर्ति नैफेड को करनी है। इसके बाद ही कार्ड धारकों को पूरा राशन वितरित किया जा सकेगा। अभी तक महज 70 फीसद राशन का वितरण हो पाया है।

ये भी पढ़ें-

बरेली: दबंगों ने सेना के जवान पर ताना तमंचा

ताजा समाचार

कानपुर में मधुमक्खियों के झुंड ने उद्योगपति को दौड़ाया, गिरकर हुए बेहोश...काटकर मार डाला, अमेरिका से बेटी के आने के बाद होगा अंतिम-संस्कार  
अमेठी: मामूली कहासुनी के दौरान चली गोली, एक युवक गंभीर रूप से घायल...ट्रामा सेंटर रेफर
संभल : जामा मस्जिद कमेटी के सदर जफर अली के बेटे व परिजनों को पुलिस ने किया पाबंद
पटाखा फैक्ट्री में धमाके से 21 श्रमिकों की मौत, PM ने जताया दुख, राहुल बोले- हादसे की तुरंत जांच होनी चाहिए
संभल : कमेटी ने सौंपी रिपोर्ट, कहा-सांसद बर्क का मकान निर्माण एक से डेढ़ साल पुराना
इस राज्य के शहरों में ई-बाइक टैक्सी सेवा को मंजूरी, MMR में 10,000 नौकरियां पैदा होने की उम्मीद