बरेली: तीसरे दिन 1267 परीक्षार्थियों ने छोड़ी परीक्षा

बरेली,अमृत विचार। यूपी बोर्ड परीक्षा के तीसरे दिन पहली पाली में गृह विज्ञान और दूसरी पाली में वाणिज्य विषय की परीक्षा आयोजित की गई । दोनों पालियों की परीक्षा में कुल 1267 छात्र अनुपस्थित रहे। परीक्षा केंद्रों पर सचल दल , सेक्टर मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट व अन्य अधिकारी परीक्षा की व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंचे। …
बरेली,अमृत विचार। यूपी बोर्ड परीक्षा के तीसरे दिन पहली पाली में गृह विज्ञान और दूसरी पाली में वाणिज्य विषय की परीक्षा आयोजित की गई । दोनों पालियों की परीक्षा में कुल 1267 छात्र अनुपस्थित रहे। परीक्षा केंद्रों पर सचल दल , सेक्टर मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट व अन्य अधिकारी परीक्षा की व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंचे। सुबह 8 से 11:15 बजे तक चली परीक्षा में हाईस्कूल की छात्राओं ने गृह विज्ञान और 12 वीं के छात्रों ने उर्दू व पंजाबी विषय की परीक्षा दी।
गृह विज्ञान की परीक्षा में कुल 14696 छात्राएं शामिल हुईं और 1194 छात्राएं अनुपस्थित रहीं। जबकि कुल 15890 छात्राओं ने पंजीकरण कराया था। उर्दू और पंजाबी में कुल 426 छात्रोंं ने परीक्षा दी जबकि कुल 461 छात्र पंजीकृत थे। वहीं दूसरी पाली में 12 वीं के कुल 982 छात्रों ने वाणिज्य विषय की परीक्षा दी और 38 अनुपस्थित रहे।
कई परीक्षा केंद्रों पर हो रहीं दिक्कतें
परीक्षा केंद्रों पर कक्षों में दो – दो सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इन कैमरों को जिला कंट्रोल रूम और स्टेट कंट्रोल रूम से जोड़ा गया है। वहां से प्रत्येक परीक्षा केंद्र परी कड़ी निगरानी रखी जा रही है। डीआईओएस डा. मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि कुछ परीक्षा केंद्रों की ओर से नेटवर्क व अन्य तकनीकी कारणों से कैमरे नहीं जुड़ पा रहे हैं । उन स्कूलों को निर्देश दिया गया है कि तत्काल किसी भी स्थिति में परीक्षा केंद्रों की व्यवस्थाएं दुरूस्त कराएं। इस प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर सख्त कार्यवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें-