सोते हुए मां-बाप के सिर पर गैस सिलेंडर से बेटे ने किया वार, दोनों की मौत

मुजफ्फरपुर/बिहार। मुजफ्फरपुर जिले के पारू थाना अंतर्गत खुटाही गांव में एक पुत्र ने एक छोटे गैस सिलेंडर से सोते हुए मां-बाप के सिर पर वार करके उनकी हत्या कर दी। सरैंया के पुलिस उपाधीक्षक राजेश शर्मा ने शनिवार को बताया कि आरोपी अजय सहनी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि हत्या के …
मुजफ्फरपुर/बिहार। मुजफ्फरपुर जिले के पारू थाना अंतर्गत खुटाही गांव में एक पुत्र ने एक छोटे गैस सिलेंडर से सोते हुए मां-बाप के सिर पर वार करके उनकी हत्या कर दी।
सरैंया के पुलिस उपाधीक्षक राजेश शर्मा ने शनिवार को बताया कि आरोपी अजय सहनी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि हत्या के कारणों के बारे में तत्काल पता नहीं चल सका है । पुलिस द्वारा आरोपी से पूछताछ जारी है ।
बता दें कि अजय सहनी (32) ने बीती रात सोए हुए पिता शम्भु सहनी और माता शारदा देवी के सिर पर एक छोटे गैस सिलेंडर से प्रहार कर दोनों की हत्या कर दी। पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है।
इसे भी पढ़ें-
आतंकवादियों को शरण देने वालों की होंगी संपत्तियां कुर्क- जम्मू कश्मीर पुलिस