सीतापुर: लकड़ी के पुल पर जान जोखिम में डालकर सफर कर रहे ग्रामीण, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा

सीतापुर: लकड़ी के पुल पर जान जोखिम में डालकर सफर कर रहे ग्रामीण, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा

सीतापुर। विकास खंड गोंदलामऊ क्षेत्र की ग्राम पंचायत छूला शिवपुरी गांव के नजदीक बह रही गोमती नदी के उस पार जिला हरदोई लगता है। छूला घाट से होकर हरदोई व लखनऊ का आवागमन करने के लिये गोमती नदी पर पक्का पुल बनाये जाने की ग्रामीणों ने मांग की है। राहुल यादव ने बताया कि पुल …

सीतापुर। विकास खंड गोंदलामऊ क्षेत्र की ग्राम पंचायत छूला शिवपुरी गांव के नजदीक बह रही गोमती नदी के उस पार जिला हरदोई लगता है। छूला घाट से होकर हरदोई व लखनऊ का आवागमन करने के लिये गोमती नदी पर पक्का पुल बनाये जाने की ग्रामीणों ने मांग की है। राहुल यादव ने बताया कि पुल न होने के कारण आवागमन में काफी कठिनाइयां का सामना करना पड़ता हैं। और हरदोई जिला में पड़ने वाला प्रसिद्ध मंदिर सिद्ध बाबा के नाम से जाना जाता है।

जिस का मेला होली के ठीक आठ दिन के बाद लगता है। शुक्रवार को शिवपुरी गांव के ग्रामीणों ने नदी पर पुल बनाये जाने की मांग की है। ग्रामीणों ने बताया कि बल्ली पटरा का पुल बना कर लगने वाले मेले में लोग इसी पुल से निकल कर जाते हैं। जिससे लोगों की जान जोखिम में रहती है। नदी पर पुल न होने से 50 गांवों के लोगों को या तो जान हथेली पर रखकर नाव से यात्रा करनी पड़ती है, या फिर 10-20 किलोमीटर की दूरी तय करने के लिय ग्रामीणों को 50 किलो मीटर घूमकर यात्रा करनी पड़ती है।

मेला जाने वालों में महिलाओं और पुरुषों के साथ बच्चे भी शामिल थे। मेला जाने वालों का शुक्रवार की सुबह से ही गोमती नदी के घाट पर जुटना शुरू हो गया था। इस मौके पर अशोक कुमार, अखिलेश कश्यप, आशीष यादव, लल्ला, राजराम आदि दर्जनों लोग मौजूद रहे। इन लोगों ने पुल निर्माण की मांग की है।

यह भी पढ़ें; नैनीताल: ऊर्जा निगम ने नगरपालिका पर 3 करोड़ से अधिक की बकायेदारी बताते हुए स्ट्रीट लाइट के कनेक्शन काटे