उत्तराखंड: धामी कैबिनेट की पहली बैठक में यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करने का प्रस्ताव पास

उत्तराखंड: धामी कैबिनेट की पहली बैठक में यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करने का प्रस्ताव पास

देहरादून, अमृत विचार। धामी कैबिनेट की पहली कैबिनेट बैठक में यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हमने चुनाव से पहले कहा था कि यूनिफॉर्म सिविल कोड लेकर आएंगे। हमारा राज्य दो-दो अंतरराष्ट्रीय सीमाओं से भी लगा है। ऐसे में जरूरी है कि उत्तराखंड में …

देहरादून, अमृत विचार। धामी कैबिनेट की पहली कैबिनेट बैठक में यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हमने चुनाव से पहले कहा था कि यूनिफॉर्म सिविल कोड लेकर आएंगे। हमारा राज्य दो-दो अंतरराष्ट्रीय सीमाओं से भी लगा है। ऐसे में जरूरी है कि उत्तराखंड में ऐसा कानून हो जो सभी के लिए समान हो। समाज, विधि विशेषज्ञ को मिलाकर हम एक समिति बनाएंगे। यह कमेटी ड्राफ्ट तैयार करेगी और इस यूनिफॉर्म सिविल कोड को लागू करेंगे। आर्टिकल 44 के तहत राज्य को इसकी पावर है। मंत्रिमंडल ने तय किया है कि जल्द ही इसे लागू करेंगे। गोवा के बाद उत्तराखंड देश का पहला राज्य होगा जो यूनिफॉर्म सिविल कोड लाएगा। बताया कि विधानसभा सत्र का प्रस्ताव भी मंत्रिमंडल के पास है।

इससे पूर्व पार्टी संगठन ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को सरकार का दृष्टि पत्र सौंपा। प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक और प्रदेश महामंत्री अजेय कुमार ने मुख्यमंत्री को दृष्टि पत्र सौंपा। इस मौके पर प्रदेश महामंत्री सुरेश भट्ट और सभी कैबिनेट मंत्री मौजूद रहे।