Param Bir Singh Case: परमबीर पर दर्ज सभी मुकदमों को सुप्रीम कोर्ट ने CBI को सौंपा

Param Bir Singh Case: परमबीर पर दर्ज सभी मुकदमों को सुप्रीम कोर्ट ने CBI को सौंपा

मुंबई। मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह के ऊपर महाराष्ट्र पुलिस की ओर से जितने भी मुकदमें थे, सभी मुकदमों को सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को सौंप दिया है। शीर्ष अदालत ने पुलिस से एक हफ्ते के अंदर-अंदर रिकॉर्ड सीबीआई को सौंपने को कहा है। कोर्ट ने कहा कि पूर्व पुलिस कमिश्नर और पूर्व …

मुंबई। मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह के ऊपर महाराष्ट्र पुलिस की ओर से जितने भी मुकदमें थे, सभी मुकदमों को सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को सौंप दिया है। शीर्ष अदालत ने पुलिस से एक हफ्ते के अंदर-अंदर रिकॉर्ड सीबीआई को सौंपने को कहा है।

कोर्ट ने कहा कि पूर्व पुलिस कमिश्नर और पूर्व गृह मंत्री ने एक-दूसरे पर जिस तरह के आरोप लगाए हैं, उनसे व्यवस्था में लोगों के भरोसे को चोट पहुंची है। सच सामने आना ज़रूरी है। कोर्ट ने यह भी कहा कि फिलहाल परमबीर सिंह का निलंबन बरकरार रहेगा। भविष्य में अगर कोई और FIR दर्ज होती है, तो वह भी CBI को ट्रांसफर होगी।

ये भी पढ़ें-

पंजाब के सीएम मान ने की पीएम मोदी से मुलाकात, कई अहम मुद्दों पर हुई चर्चा