UP Board Exam: कड़ी निगरानी के बीच शुरू हुई 10वीं और 12वीं की परीक्षा, 89 केंद्रों पर दो पालियों में होगा एग्जाम

कानपुर। जिले में 10वीं और 12वीं की यूपी बोर्ड की परीक्षा कड़ी निगरानी के बीच आज से शुरू हो गई है। बोर्ड परीक्षा को लेकर सुबह से ही परीक्षा केंद्रों के बाहर छात्र-छात्राओं की भीड़ देखी गई और समय से परीक्षा केंद्र के अंदर छात्र छात्राओं को प्रवेश दिलाने के बाद परीक्षा शुरू करवा दी …
कानपुर। जिले में 10वीं और 12वीं की यूपी बोर्ड की परीक्षा कड़ी निगरानी के बीच आज से शुरू हो गई है। बोर्ड परीक्षा को लेकर सुबह से ही परीक्षा केंद्रों के बाहर छात्र-छात्राओं की भीड़ देखी गई और समय से परीक्षा केंद्र के अंदर छात्र छात्राओं को प्रवेश दिलाने के बाद परीक्षा शुरू करवा दी गई है।परीक्षा केंद्र के अंदर साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा गया है।
89 केंद्रों पर हो रही है बोर्ड परीक्षा
कानपुर देहात में हाईस्कूल व इंटर की बोर्ड परीक्षा दो पालियों में होनी है।प्रथम पाली सुबह 8 से 11:15 व दूसरी अपराह्न 2 से शाम 5:15 तक चलेंगी। जिले में हाई स्कूल इंटर की परीक्षा देने के लिए कुल 49,678 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हो रहे हैं।जिसमें हाईस्कूल के 26,620 व इंटरमीडिएट के 23,058 परीक्षा दे रहे हैं।यूपी बोर्ड के परीक्षा के पहले दिन हाईस्कूल के छात्र और छात्राएं प्रथम पाली में हिन्दी व सैन्य विज्ञान की परीक्षा दे रहे हैं तो वहीं द्वितीय पाली में इंटर की हिन्दी की परीक्षा छात्र और छात्राएं देंगे।
बनाया गया कंट्रोल रूम
यूपी बोर्ड की हाई स्कूल इंटरमीडिएट परीक्षा में परीक्षा केंद्र,परीक्षार्थियों व कर्मचारियों पर नजर रखने के लिए डीआइओएस कार्यालय में आन लाइन मानीटरिग के लिए बनाए गए कंट्रोल रूम से कड़ी निगरानी की जा रही है।2सुपर जोनल, छह जोनल,12 सेक्टर व 89 स्टेटिट मजिस्ट्रेटों की तैनाती की है।साथ ही 6 सदस्यीय 7 सचल दल टीमों का भी गठन भी किया गया है।परीक्षा केंद्र पर जरा सी गड़बड़ी दिखाई देने पर तत्काल प्रभाव से कंट्रोल रूम से दिशा निर्देश जारी करने के भी आदेश जारी किए गए हैं।
2500 कैमरे करेंगे निगरानी
जिला विद्यालय निरीक्षक अरबिद कुमार द्विवेदी ने बताया कि कार्यालय में बनाए गए कंट्रोल रूम से पांच सदस्यीय टीम 89 परीक्षा केंद्रों पर लगे करीब 2500 कैमरों की निगरानी कर रहे।कंट्रोल रूम के माध्यम से हर एक परीक्षा केंद्र पर हमारी पैनी नजर है और किसी भी प्रकार की गड़बड़ी होते ही दिशा निर्देश जारी किए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि नकल विहीन परीक्षा कराना जिला प्रशासन व सरकार का पहला उद्देश्य है।जिस केंद्र का भी कैमरा बंद होगा उसकी गोपनीय तरीके से जानकारी मुझे प्राप्त कराएंगे हम उस क्षेत्र के उड़नदस्ते को जानकारी देकर जांच कराएंगे और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। परीक्षा में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी लापरवाही करने वाले कर्मचारी के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
पढ़ें- कानपुर: सांड ने लगाया तेजस एक्सप्रेस की रफ्तार में फुल स्टॉप, यात्रियों में मची अफरा-तफरी