उन्नाव: प्रवेश पत्र न मिलने पर बोर्ड परीक्षार्थियों ने डीआईओएस से लगाई गुहार

उन्नाव। विद्यालय प्रबंधन के प्रवेश पत्र न दिए जाने से यूपी बोर्ड परीक्षा में कई परीक्षार्थीयों का भविष्य दांव पर लगा है। परीक्षा से वंचित होने का डर उन्हें सता रहा है। परीक्षा के एक दिन पहले तक वह प्रवेश पत्र पाने के लिए यह छात्र विद्यालय से डीआईओएस कार्यालय के चक्कर काटते रहे, लेकिन …
उन्नाव। विद्यालय प्रबंधन के प्रवेश पत्र न दिए जाने से यूपी बोर्ड परीक्षा में कई परीक्षार्थीयों का भविष्य दांव पर लगा है। परीक्षा से वंचित होने का डर उन्हें सता रहा है। परीक्षा के एक दिन पहले तक वह प्रवेश पत्र पाने के लिए यह छात्र विद्यालय से डीआईओएस कार्यालय के चक्कर काटते रहे, लेकिन उन्हें प्रवेश पत्र नहीं दिया गया। अधिकारी के फोन करने पर भी विद्यालय प्रबंधन ने प्रवेश पत्र देने से इंकार कर दिया।
आज से हाईस्कूल इंटरमीडिएट की परीक्षा शुरू है। लेकिन चन्द्रशेखर आजाद इंटर कॉलेज आवास विकास के कई इंटर के छात्रों को विद्यालय प्रबंधन द्वारा प्रवेश पत्र नहीं दिया गया। प्रवेश पत्र न दिए जाने पर छात्रों ने डीआईओएस राजेन्द्र पांडेय से मुलाकात कर अपनी समस्या बताई। जिसके बाद उन्होंने विद्यालय में फोन कर बच्चों के प्रवेश पत्र देने का निर्देश दिया।
अधिकारी के कहने पर भी विद्यालय प्रबंधन ने छात्रों की न सुनी। प्रवेश पत्र से वंचित मायूस छात्रों ने बताया कि उनकी फीस किसी कारण जमा नही ही पायी है, लेकिन जल्द से जल्द फीस जमा करने की बात कहने के बाद भी प्रवेश पत्र नहीं दिया गया। फीस न जमा होने के कारण वह परीक्षा से वंचित हो जाएंगे। हम सबकी मांग है कि परीक्षा में सम्मिलित कराया जाए जिससे हम सभी का भविष्य खराब न हो। विद्यालय प्रबंधक सबीहा खातून ने बताया कि तीन छात्रों की फीस जमा नही है। मैने फीस की मांग की थी प्रवेश पत्र देने से मना नही किया था।
विद्यालय प्रबंधन को निर्देश दिए थे कि वह तत्काल सभी बच्चों को प्रवेश पत्र दे दिए जाए। अगर नहीं दिए है तो यह बडे अपराधिक मामलों की श्रेणी में आता है। विद्यालय प्रबंधन पर कठोर कार्रवाई तय की जाएगी। यह बच्चों के भविष्य का मामला है जिस पर शासन और प्रशासन स्तर से कतई बख्शा नहीं जाएगा।
राजेन्द्र पांडेय, डीआईओएस।
यह भी पढ़ें; बरेली: अप्राकृतिक संबंध बनाने का किया विरोध तो पति ने लगाया करंट