पीलीभीत: गैर जनपद के अपराधी भी रडार पर आए, दौड़ाई टीमें

पीलीभीत, अमृत विचार। पेट्रोल पंप के सेल्समैन को गोली मारकर लूटपाट करने वाले बाइक सवार बदमाशों का पता लगाने में पुलिस तीन दिन बाद भी नाकाम है। दो दर्जन से अधिक संदिग्धों से हुई पूछताछ बेनतीजा साबित हुई। अधिकारियों ने जनपद के अलावा बाहर के शातिर अपराधियों की सूची बनाई है। जिसके बाद उनकी कुंडली …
पीलीभीत, अमृत विचार। पेट्रोल पंप के सेल्समैन को गोली मारकर लूटपाट करने वाले बाइक सवार बदमाशों का पता लगाने में पुलिस तीन दिन बाद भी नाकाम है। दो दर्जन से अधिक संदिग्धों से हुई पूछताछ बेनतीजा साबित हुई। अधिकारियों ने जनपद के अलावा बाहर के शातिर अपराधियों की सूची बनाई है। जिसके बाद उनकी कुंडली भी खंगाली जा रही है। धरपकड़ के लिए टीमें भी ताबड़तोड़ दबिश दे रही है।
बरखेड़ा थाना क्षेत्र के पतरसिया गांव निवासी पेट्रोल पंप के सेल्समैन 50 वर्षीय रघुनंदन प्रसाद और पंप प्रबंधक विक्की सोमवार सुबह करीब 10 बजे पेट्रोल पंप का कैश जमा करने के लिए कस्बा बरखेड़ा स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा जा रहे थे। बाइक सवार तीन बदमाशो ने आंख में मिर्ची पाउडर डालकर रोक लिया था और फिर बैग से 1,65,850 रुपये लूटकर भाग गए थे।
विरोध करने पर सेल्समैन के पैर में गोली मार दी थी। अज्ञात पर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। चार टीमें लुटेरों की सुरागरसी कर रही है, लेकिन अभी कुछ खास क्लू नहीं मिल सका है। लुटेरे स्थानीय हैं या फिर गैर जनपदीय। इसे लेकर अभी ठोस जानकारी नहीं मिली है। ऐसे में पुलिस की टीमें शातिर अपराधियों की सूची तैयार कर उनकी धरपकड़ कर रही है।
हिरासत में लेकर पूछताछ का सिलसिला जारी है। एएसपी डॉ. पवित्र मोहन त्रिपाटी बरखेड़ा में डेरा जमाए हैं। मंगलवार को देर रात तक एसपी दिनेश कुमार भी बरखेड़ा थाने में रहे और टीमों से प्रगति की जानकारी जुटाई। संदिग्धों से भी पूछताछ की गई। इसके बुधवार को तमाम जगह तावड़तोड़ दबिश दी गई। जिसे लेकर दिन भर पुलिस दौड़ती रही। दोपहर बाद एएसपी दोबारा बरखेड़ा आ गए और डेरा डाल दिया। सूत्रों की मानें तो कुछ टीमें आसपास के जनपदों में भी भेजी गई है। सर्विलांस की मदद से सुराग जुटाए जा रहे है।
ये भी पढ़ें-
केंद्रीय गृह मंत्री शाह से मिलने दिल्ली पहुंचे योगी आदित्यनाथ, मंत्रिमंडल पर होगी अंतिम चर्चा