अमरोहा : यूपी बोर्ड परीक्षाएं 24 मार्च से, तैयारियां पूरी

अमरोहा, अमृत विचार। कड़ी सुरक्षा के बीच आज (गुरुवार) से इंटर और हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षाएं होंगी। इसके लिए प्रशासन ने तैयारियों को अंतिम रुप दे दिया है। सुबह आठ बजे से पहली पाली और दोपहर दो बजे से दूसरी पाली में परीक्षा आयोजित की जाएंगी। जिलाधिकारी ने अधिकारियों संग बैठक कर निर्देश दिए कि …
अमरोहा, अमृत विचार। कड़ी सुरक्षा के बीच आज (गुरुवार) से इंटर और हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षाएं होंगी। इसके लिए प्रशासन ने तैयारियों को अंतिम रुप दे दिया है। सुबह आठ बजे से पहली पाली और दोपहर दो बजे से दूसरी पाली में परीक्षा आयोजित की जाएंगी। जिलाधिकारी ने अधिकारियों संग बैठक कर निर्देश दिए कि स्टैटिक मजिस्ट्रेट के सामने ही पश्न पत्र खोले जाएंगे। नकल विहीन परीक्षा में लापरवाही करने वाले कक्ष निरीक्षक व केंद्र व्यवस्थापक बख्शे नहीं जाएंगे।
बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी बालकृष्ण त्रिपाठी की अध्यक्षता में बैठक की गई। जिसमें हाईस्कूल एवं इन्टरमीडिएट परीक्षा को शान्तिपूर्ण, नकल विहीन, सुचितापूर्ण पारदर्शी सम्पन्न कराने हेतु स्टैटिक मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने कहा कि नकल विहीन परीक्षा में किसी भी त्रुटि के लिए केंद्र व्यवस्थापक स्टैटिक मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट जिम्मेदार होंगे।
नकल विहीन परीक्षा कराने में किसी भी प्रकार की लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। कहा कि स्टैटिक मजिस्ट्रेट परीक्षा प्रारंभ होने के एक घंटे पहले अवश्य पहुंचे। स्टैटिक मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में ही प्रश्न पत्र खोला जाएगा। समय से यदि पेपर नहीं खुलता है तो स्टैटिक मजिस्ट्रेट पर निलंबन की कार्रवाई की जाएगी। निर्देश देते हुए कहा कि परीक्षा नकल विहीन शांतिपूर्ण पारदर्शी प्रक्रिया के तहत ही कराई जाएगी।
नकल करते यदि कोई छात्र-छात्रा पकड़ा जाता है तो केंद्र व्यवस्थापक सहायक केंद्र व्यवस्थापक स्टैटिक मजिस्ट्रेट की जिम्मेदारी तय करते हुए कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि परीक्षा में किसी भी बाहरी व्यक्ति का प्रवेश नहीं हो सकेगा। राज्य स्तर पर और जिला स्तर पर कंट्रोल रूम बनाया गया है। जिस पर प्रत्येक गतिविधियों की नजर रखी जा रही है यदि कोई भी अनियमितता व लापरवाही संज्ञान में आती है तो बख्शा नहीं जाएगा। कहा कि कोई भी अनुचित सामग्री परीक्षा केंद्र में प्रयोग नहीं की जाएगी।
कहा की परीक्षा प्रारंभ होने के आधा घंटे बाद किसी भी छात्र-छात्रा का केंद्र में प्रवेश नहीं हो सकेगा। परीक्षा प्रथम पाली में 8-11:15 बजे तक और दूसरी पाली में 2:00-5:15 तक संपन्न होगी। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, अपर उप जिला अधिकारी सुधीर कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला पूर्ति अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा भारी संख्या में लगाए गए स्टैटिक मजिस्ट्रेट उपस्थित रहे।
परीक्षा से संबंधित सभी तैयारियों को पूरा कर लिया गया है। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही सहन नहीं की जाएगी। पश्न पत्रों को स्टैटिक मजिस्ट्रेट की निगरानी में ही खोला जाएगा। समय से विद्यार्थी अपने अपने परीक्षा केंद्र पहुंचे। परीक्षा केंद्रों पर पुलिस भी तैनात रहेगी। -बालकृष्ण त्रिपाठी, जिलाधिकारी
76 केंद्रों पर 52352 छात्र-छात्राएं देंगे परीक्षा
आज से जिले में 76 केंद्रों पर 52352 छात्र-छात्राएं परीक्षा देंगे। बुधवार को छात्र-छात्राओं ने परीक्षा केंद्रों पर पहुंचकर अपना रोल नंबर और सीट देखी।
जिले में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में कुल 52352 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं, जिसमें हाईस्कूल में कुल 27300 और इंटरमीडिएट में 25052 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। जिले के 76 स्कूल-कालेजों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। बुधवार को छात्र-छात्राओं ने अपने परीक्षा केंद्रों पर जाकर बाहर लगी लिस्ट पर रोल नंबर देखा और परीक्षा केंद्र के अंदर जाकर अपनी सीट की व्यवस्था देखी। ताकि परीक्षा के दिन सीट ढूंढने में कोई दिक्क्त न हो।
जिला विद्यालय निरीक्षक के मुताबिक जिले के संवेदनशील परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा एवं निगरानी के निर्देश जारी किए गए हैं। सभी परीक्षा केंद्रो में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक रामाज्ञा कुमार शासन के निर्देश पर परीक्षा को नकलविहीन बनाने के लिए राजकीय इंटर कालेज में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। जहां से सभी परीक्षा केंद्रों पर नजर रहेगी। वहीं परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए जिले को चार जोन और 11 सेक्टर में बांटा गया है। जिन पर चार जोनल, 11 सेक्टर मजिस्ट्रेट, इसके अलावा चार सुपर जोनल मजिस्ट्रेट व सभी परीक्षा केंद्रों पर एक-एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है।
आज से 76 केंद्रों पर यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा आयोजित की जाएगी। बोर्ड परीक्षा को लेकर सभी व्यवस्थाओं को चाक चौबंद कर लिया गया है, परीक्षा को नकलविहीन और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया जाएगा।
-रामाज्ञा कुमार, डीआईओएस