बरेली: डेलापीर से सैटेलाइट आते वक्त दो लड़कियां लापता, परिजन तलाश में भटक रहे

बरेली, अमृत विचार। यूपी के बरेली में होली के ठीक दो दिन बाद यानी 20 मार्च को डेलापीर से सैटेलाइट बस अड्डे आते वक्त दो लड़कियां अचानक से लापता हो गईं। जब वह घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की। न तो उनका फोन लग रहा न ही कोई अन्य लोकेशन मिल …
बरेली, अमृत विचार। यूपी के बरेली में होली के ठीक दो दिन बाद यानी 20 मार्च को डेलापीर से सैटेलाइट बस अड्डे आते वक्त दो लड़कियां अचानक से लापता हो गईं। जब वह घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की। न तो उनका फोन लग रहा न ही कोई अन्य लोकेशन मिल रही है। इस मामले में इज्जतनगर और बारादरी थाने में भी परिजनों ने तहरीर दी मगर पुलिस ने उस पर भी कोई कार्रवाई नहीं की। हार थक कर परिजनों ने मंगलवार को एसएसपी से उन्हें तलाश कराने की गुहार लगाई है।
शाहजहांपुर की रहने वाली हैं दोनों लड़कियां
दरअसल, शाहजहांपुर में खुदागंज कस्बे की रहने वाली नीलम अपनी भांजी संध्या के साथ 12 मार्च को होली का त्योहार मनाने बरेली के भोजीपुरा में अपनी बहन सुनीता के यहां आई थी। होली के दो दिन बाद यानी 20 मार्च को नीलम और संध्या को छोड़ने के लिए सुनीता बरेली तक आई। मगर वह उन्हें डेलापीर पर ही अपनी दवाई लेने की बात कहकर छोड़कर चली गई। इसके बाद नीलम और संध्या वहां से सैटेलाइट के लिए निकली मगर वह घर नहीं पहुंची।
दोनों के मोबाइल भी बंद थे
परिजनों ने बताया कि उन्हें पता था कि दोनों बेटियां शाम तक घर आ जाएंगी। मगर जब दोनों घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने फोन किया लेकिन बात नहीं हुई। जिसके बाद शाम 5 बजे बाद कॉल भी लगना बंद हो गया। जिसके बाद लड़कियों के लापता होने की परिजनों ने बारादरी और इज्जतनगर पुलिस में शिकायत भी की। मगर वह टाल-मटोल करते रहे। परिजनों के मुताबिक दोनों में एक युवती बालिग है जबकि दूसरी नाबालिग। फिलहाल एसएसपी ने मामले में कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
इसे भी पढ़ें-