कन्नौज: कोल्डस्टोरेज की गैस लाइन का वाल्व फटा, इंजीनियर-ऑपरेटर झुलसे

कन्नौज: कोल्डस्टोरेज की गैस लाइन का वाल्व फटा, इंजीनियर-ऑपरेटर झुलसे

कन्नौज। क्षेत्र के ब्राहिमपुर गांव स्थित एक कोल्ड स्टोरेज में अचानक तेज धमाके के साथ गैस लाइन का वाल्व फट गया, जिससे अमोनिया गैस का रिसाव शुरू हो गया। गैस की चपेट में आने से इंजीनियर और ऑपरेटर गंभीर रूप से झुलस गए। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। सौरिख थाना क्षेत्र के कांकरकुई …

कन्नौज। क्षेत्र के ब्राहिमपुर गांव स्थित एक कोल्ड स्टोरेज में अचानक तेज धमाके के साथ गैस लाइन का वाल्व फट गया, जिससे अमोनिया गैस का रिसाव शुरू हो गया। गैस की चपेट में आने से इंजीनियर और ऑपरेटर गंभीर रूप से झुलस गए। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

सौरिख थाना क्षेत्र के कांकरकुई गांव निवासी सुधीर कुमार पांडेय (45) पुत्र सुरेंद्र पांडेय ब्राहिमपुर गांव स्थित शिवा कोल्ड स्टोरेज में इंजीनियर हैं। इसके साथ ही सरायभागमल गांव के विवेक अवस्थी (40) पुत्र नागेंद्र अवस्थी व कुंवरपुर बनवारी गांव निवासी ओमकुमार पुत्र उमेशचन्द्र ऑपरेटर हैं।

सोमवार को अचानक गैस पाइप लाइन का वाल्व तेज धमाके के साथ फट गया, जिससे वहां अमोनिया गैस का रिसाव शुरू हो गया। वहां मौजूद इंजीनियर और ऑपरेटर चपेट में आने से गंभीर रूप से झुलस गए। यह नजारा देख वहां मौजूद अन्य लोगों में भगदड़ मच गई।

आनन-फानन में गंभीर रूप से झुलसे इंजीनियर और ऑपरेटरो़ं को इलाज के लिए सौ शैय्या अस्पताल ले जाया गया। वहां इनका प्राथमिक उपचार किया गया। उधर हादसे की जानकारी मिलते ही फायर बिग्रेड टीम और पुलिस फोर्स भी मौके पर पहुंच गया।

यह भी पढ़ें: काशीपुर: स्टोन क्रशर स्वामी समेत तीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

ताजा समाचार

प्रयागराज: परिषदीय स्कूलों में 2012 के विज्ञापन के अनुसार भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मांग खारिज
लखनऊ: वक्फ विधेयक पारित होने पर मुस्लिम नेताओं व संगठनों की प्रतिक्रिया, जानें किसने क्या कहा?
प्रयागराज: गरीबों की जमीन पर जबरन कब्जा करने के मामले में इरफान सोलंकी को मिली सशर्त जमानत
हरदोई: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बड़ा एक्शन, सीएचसी में तैनात दो नर्सों को हटाया, डॉक्टर पर भी हो सकती है कार्रवाई
हरदोई एसपी का बड़ा एक्शन, कछौना थाने के एसएचओ निलंबित, 8 इंस्पेक्टर और 7 एसआई बदले
संभल : सांसद बर्क ने जामा मस्जिद के सदर से कहा था- मत होने देना सर्वे