एन बीरेन सिंह ने ली सीएम पद की शपथ, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता रहे मौजूद

मणिपुर। मणिपुर में आज एन बीरेन सिंह ने सीएम पद की शपथ ली। उन्हें राज्यपाल एल गणेशन ने शपथ दिलाई। इस मौके पर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। बता दें बीरेन सिंह लगातार दूसरी बार मणिपुर के मुख्यमंत्री बने हैं। इससे पहले, केंद्रीय मंत्रियों निर्मला सीतारमण और किरेन रिजिजू …
मणिपुर। मणिपुर में आज एन बीरेन सिंह ने सीएम पद की शपथ ली। उन्हें राज्यपाल एल गणेशन ने शपथ दिलाई। इस मौके पर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। बता दें बीरेन सिंह लगातार दूसरी बार मणिपुर के मुख्यमंत्री बने हैं। इससे पहले, केंद्रीय मंत्रियों निर्मला सीतारमण और किरेन रिजिजू ने पार्टी की ओर से राज्यपाल को एक पत्र सौंपा। जिसमें कहा गया कि एन बीरेन सिंह को सर्वसम्मति से 32 विधायकों के साथ भाजपा विधायक दल का नेता चुना गया है। एन बीरेन सिंह को रविवार को विधायक दल का नेता चुना गया था।
इसे भी पढ़ें-
मौत के ज्यादातर मामलों में कारण जहरीली शराब नहीं, दूसरा हो सकता है- बिहार पुलिस