छोटे पेड़ों को काटे जाने से गौरैया के प्रजनन में आ रही कमी: लखमानी

बहराइच। विश्व गौरैया दिवस के अवसर पर कतर्नियाघाट फ्रेंड्स क्लब की ओर से रोटरी क्लब द्वारा संचालित रोटरी सेंटर हेमरिया में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विश्व गौरैया दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में कतर्नियाघाट फ्रेंड्स क्लब की ओर से अध्यक्ष भगवान दास लखमानी ने रोटरी क्लब के पदाधिकारियों, सदस्यों व ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को …
बहराइच। विश्व गौरैया दिवस के अवसर पर कतर्नियाघाट फ्रेंड्स क्लब की ओर से रोटरी क्लब द्वारा संचालित रोटरी सेंटर हेमरिया में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विश्व गौरैया दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में कतर्नियाघाट फ्रेंड्स क्लब की ओर से अध्यक्ष भगवान दास लखमानी ने रोटरी क्लब के पदाधिकारियों, सदस्यों व ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को गौरैया संरक्षण की जानकारी देकर जागरूक किया।
उपस्थित लोगों को अध्यक्ष ने बताया कि गौरैया एक छोटी चिड़िया है, इसके पंख अधिकतर काले या घूसर रंग के होते हैं, इसका सिर गोल, पूंछ छोटी व चोंच चौड़ी एवं नुकीली होती है।
गौरैया का मनुष्य के वास स्थल से पुराना नाता रहा है, गौरैया हमारे साथ रहना चाहती है, लेकिन आजकल के आधुनिक घरों में उसे रहने के लिए जगह और दाना पानी नहीं मिलता। गौरैया धान, काकून, बाजरा, पके हुए चावल के दाने इत्यादि खाती है। अत्याधुनिक शहरीकरण के कारण उसके प्राकृतिक भोजन के स्रोत समाप्त होते जा रहे हैं।
गौरैया छोटे पेड़ जैसे बबूल, कनेर, नींबू, अनार, मेहंदी इत्यादि पेडों को पसंद करती है, छोटे पेड़ काटे जाने से भी इनके प्रजनन में बाधा होती है। मोबाइल फोन के टॉवर लगाए जा रहे हैं, इनसे निकलने वाली इलेक्ट्रो मैग्नेटिक किरणें इनको उत्तेजित करती हैं और इनकी प्रजनन क्षमता को कम करती हैं। हम गौरैया को क्यों बचाएं पर उन्होंने बताया कि गौरैया का कम होना हमारे पर्यावरण के खराब होने का संकेत है।
कार्यक्रम में कतर्नियाघाट फ्रेंड्स क्लब की ओर से रोटरी क्लब को हेमरिया सेंटर पर लगाने के लिए पाँच गौरैया बॉक्स प्रदान किये। मौके पर क्लब के उप सचिव सुंदर लखमानी, कोषाध्यक्ष अमित मित्तल, रोटरी क्लब अद्धयक्ष राजेश गोयल, सचिव राकेश दोचानिया, सदस्यों में आलोक रस्तोगी, राजकुमार लोहिया, अनिल गोयल, विराट अग्रवाल, संध्या गोयल, दिनेश प्रताप सिंह समेत सेकडों की संख्या में बच्चे मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: बाराबंकी: भाजपा विधायक के बिगड़े बोल, कहा- जिसने वोट नहीं दिया वह मदद की उम्मीद भी न रखे