लखीमपुर-खीरी: बुलडोजर बाबा के नारे लगाने पर हमलावरों ने घर में दौड़ाकर पीटा, कई लोग घायल

लखीमपुर-खीरी: बुलडोजर बाबा के नारे लगाने पर हमलावरों ने घर में दौड़ाकर पीटा, कई लोग घायल

लखीमपुर-खीरी, अमृत विचार। थाना व कसबा खीरी के मोहल्ला जोशी टोला में बुलडोजर बाबा जिंदाबाद के नारे लगाने पर बवाल हो गया। हमलावरों ने घर में घुसकर जो मिला उसे दौड़ाकर जमकर पीटा। हमले में कई लोग घायल हो गए। घायल एक महिला की हालत गंभीर होने पर घर वाले उसे जिला अस्पताल लाए। जहां …

लखीमपुर-खीरी, अमृत विचार। थाना व कसबा खीरी के मोहल्ला जोशी टोला में बुलडोजर बाबा जिंदाबाद के नारे लगाने पर बवाल हो गया। हमलावरों ने घर में घुसकर जो मिला उसे दौड़ाकर जमकर पीटा। हमले में कई लोग घायल हो गए। घायल एक महिला की हालत गंभीर होने पर घर वाले उसे जिला अस्पताल लाए। जहां डॉक्टर के भर्ती न करने पर परिवार वालों ने जमकर हंगामा किया। काफी देर चले हंगामे के बाद जब पुलिस पहुंची। तब जाकर बमुश्किल महिला को डॉक्टरों ने भर्ती कर उसका उपचार शुरू किया।

मोहल्ला जोशी टोला निवासी घायल पद्मा देवी ने बताया कि घटना 19 दिसंबर की शाम को हुई। वह लोग मंदिर परिसर में बैठे हुए थे। इसी बीच कुछ लोग बीजेपी मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए पांच-छह गाडि़यों से आ धमके। नारे लगा रहे लोगों को मुर्दाबाद के नारे लगाने से मना किया तो लोग भड़क उठे और गाली-गलौज करने लगे। इस पर मंदिर पर बैठे लोग बुलडोजर बाबा जिंदाबाद के नारे लगाने लगे। इससे विवाद बढ़ गया। गुस्साए हमलावरों ने मारपीट शुरू कर दी।

इस बीच तमाम लोगों की भीड़ जुट गई तो हमलावर देख लेने की धमकी देते हुए चले गए। कुछ देर बाद 12 से अधिक हमलावर उसके घर पर आ धमके। घर में मौजूद भाईयों, बहनों, माता-पिता आदि की दौड़ा-दौड़ाकर पिटाई शुरू कर दी। हमलावरों की पिटाई से परिवार के कई सदस्य घायल हो गए, जबकि पद्मा देवी गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल पद्मा देवी को परिवार के लोग एंबुलेंस 108 से जिला अस्पताल लाए।

आरोप है कि इमरजेंसी के डॉक्टर सुजीत कुमार सिंह ने महिला को भर्ती करने से इंकार कर दिया। इस पर परिवार के लोगों ने इमरजेंसी में काफी हंगामा किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से परिजनों को समझा बुझाकर शांत कराया। पुलिस के हस्तक्षेप पर डॉक्टर ने महिला को भर्ता कर उपचार शुरू किया।

मरीज लेकर कुछ लोग आए थे। मरीज के साथ सिपाही भी थे। मैने उनसे कहा था कि ओयल अस्पताल से इलाज या रेफर कराने की बात कही थी। इसी पर साथ आए लोग हंगामा करने लगे। जब पुलिस पहुंची है तब मरीज को भर्ती किया गया है।- डॉ. सुजीत कुमार सिंह, इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर, जिला अस्पताल

घायल महिला की तरफ से तहरीर मिली है। प्रकरण की जांच की जा रही है। जांच के बाद रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
प्रमोद कुमार मिश्रा, प्रभारी निरीक्षक, थाना खीरी

इसे भी पढ़ें-

लखीमपुर-खीरी: 6 लोगों के खिलाफ अवैध वसूली, आत्मदाह को उकसाने की रिपोर्ट दर्ज

 

ताजा समाचार

मलिहाबाद महिला हत्याकांड : भाई से फोन पर बात कर चिल्लाती रही महिला, सूचना के बाद भी पुलिस ने नहीं दिखायी सक्रियता
लखनऊ: दो दोस्तों की गला रेतकर हत्या, हत्यारों ने सड़क किनारे फेंका शव, डबल मर्डर से गांव में दहशत
मुरादाबाद : 50 बाइक सवारों के लाइसेंस व वाहनों के पंजीकरण हुए निलंबित
मुरादाबाद : 58 लाख के बकाये में सीएल गुप्ता वर्ल्ड स्कूल व निर्यात फर्म के बैंक खाते फ्रीज
कासगंज : पटियाली के हथौड़ा खेड़ा में मकान के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट
मलिहाबाद महिला हत्याकांड : मुख्य आरोपी पुलिस एनकांउटर में ढ़ेर, एक लाख रुपये का था इनामिया हिस्ट्रीशीटर