मुरादाबाद : बेसिक स्कूलों की मंडलीय खेलकूद प्रतियोगिता में मुरादाबाद ओवरआल चैंपियन

मुरादाबाद : बेसिक स्कूलों की मंडलीय खेलकूद प्रतियोगिता में मुरादाबाद ओवरआल चैंपियन

मुरादाबाद, अमृत विचार। बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों की दो दिवसीय मंडलीय क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का समापन बुधवार को नेताजी सुभाषचंद्र बोस सोनकपुर स्टेडियम में हुआ। आखिरी दिन स्पर्धाओं में जीत दर्ज कर मुरादाबाद ओवरआल चैंपियन बना। जबकि व्यक्तिगत चैंपियनशिप प्राथमिक स्तर बालक में बिजनौर के शाहनवाज और बालिका में सुहानी चैपिंयन बनीं। प्रतियोगिता …

मुरादाबाद, अमृत विचार। बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों की दो दिवसीय मंडलीय क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का समापन बुधवार को नेताजी सुभाषचंद्र बोस सोनकपुर स्टेडियम में हुआ। आखिरी दिन स्पर्धाओं में जीत दर्ज कर मुरादाबाद ओवरआल चैंपियन बना। जबकि व्यक्तिगत चैंपियनशिप प्राथमिक स्तर बालक में बिजनौर के शाहनवाज और बालिका में सुहानी चैपिंयन बनीं।

प्रतियोगिता में मुरादाबाद, संभल, अमरोहा, रामपुर, बिजनौर जिले के वह खिलाड़ी प्रतिभागी रहे जिन्होने जनपद स्तर की स्पर्धा में प्रथम स्थान प्राप्त किया था। विजेता खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने के लिए सहायक शिक्षा निदेशक द्वादस मंडल संजय रस्तोगी और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मुरादाबाद व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमरोहा चंद्रशेखर मुख्य अतिथि रहे।

घोषित परिणामों में व्यक्तिगत चैंपियनशिप जूनियर स्तर बालक में अमरोहा के पंकज और बालिका में संभल की आयुषी अव्वल रहीं। सामूहिक चैंपियनशिप प्राथमिक स्तर बालक में बिजनौर और इसी वर्ग में प्राथमिक स्तर बालिका में अमरोहा चैंपियन रहा। सामूहिक चैंपियनशिप जूनियर स्तर बालक और बालिका वर्ग दोनो में मुरादाबाद चैंपियन रहा। विजेता खिलाड़ियों को शिक्षाधिकारियों ने प्रशस्ति पत्र व मेडल्स देकर सम्मानित किया।

आयोजन में मुरादाबाद नगर के खंड शिक्षाधिकारी नगेंद्र सिंह के अलावा भुवन प्रकाश, सहदेव गंगवार, अरुण कुमार ,उमेंद्र दत्त त्रिपाठी, गिरिराज सिंह, उदयवीर सिंह, विष्णु कुमार, मोहित कुमार,सद्दीक अहमद, संभल के सुल्तान अहमद और रामपुर के सुनील सक्सेना का विशेष सहयोग रहा।

जिला समन्वयक अखिलेश सागर, तेजपाल सिंह, अमित कुमार सिंह, रविंद्र पाल सिंह , राजबहादुर सिंह, शांति भूषण वर्मा , कुलदीप पंवार, प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सर्वेश कुमार शर्मा, नीरज शर्मा, जिला व्यायाम शिक्षक गंगासरन, वर्षा भटनागर, अरविंद अहलावत, सलीम बेग,अतीका लतीफ, अनिल कुमार, अनिल चौधरी, जिला गाइड कैप्टन मधु सक्सेना, जिला स्काउट कैप्टन संजय सिंह, डॉ. ऋतु त्यागी, डॉ. अमित सक्सेना, अंजली गुप्ता ,कमलेश लता, पुष्पा यादव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें:- रायबरेली: मामूली विवाद में हुई मारपीट, दो महिलाओं सहित तीन लोग घायल, केस दर्ज