बरेली: बिना राशन के ही मनेगी गरीब कार्ड धारकों की होली

बरेली, अमृत विचार। मार्च का दूसरा सप्ताह बीत चुका है। मगर अधिकतर कार्ड धारकों को पहले चक्र का राशन अभी तक नहीं मिला है। दरअसल जिले में रिफाइंड की आपूर्ति न होने से अधिकांश दुकानों पर राशन वितरण नहीं किया जा रहा है। अधिकारियों का कहना हैं कि नेफेड से रिफाइंड की आपूर्ति नहीं हो …
बरेली, अमृत विचार। मार्च का दूसरा सप्ताह बीत चुका है। मगर अधिकतर कार्ड धारकों को पहले चक्र का राशन अभी तक नहीं मिला है। दरअसल जिले में रिफाइंड की आपूर्ति न होने से अधिकांश दुकानों पर राशन वितरण नहीं किया जा रहा है। अधिकारियों का कहना हैं कि नेफेड से रिफाइंड की आपूर्ति नहीं हो पाई है। इसलिए होली का राशन वितरित होना मुश्किल है।
जिले में लगभग 1800 सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानें हैं। इनमें महज 325 दुकानों पर ही पूरा राशन पहुंच पाया है। अधिकारियों का कहना है कि चना और नमक की आपूर्ति हो चुकी है। मगर नेफेड से सोयाबीन रिफाइंड ऑयल नहीं आने के कारण कोटेदारों तक पूरा राशन नहीं पहुंचा है। 15 मार्च के बाद तेल की आपूर्ति होने की संभावना है ।
मंगलवार की शाम को रिफाइंड की खेप पहुंच गई। अधिकारी का कहना हैं कि 60 फीसद दुकानदारों तक पूरा राशन पहुंच जाएगा। बावजूद इसके बड़ी संख्या में गरीब कार्ड धारक होली से पहले सरकारी राशन से वंचित रह जाएंगे। राशन का वितरण 18 मार्च तक किया जाना था।
जिलापूर्ति अधिकारी नीरज सिंह ने बताया कि वितरण की तिथि को बढ़ाकर 23 मार्च कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें-