लखनऊ: बाजार में 2800 किलोग्राम खराब दाल खपाने की थी तैयारी, एफएसडीए की छापेमारी में हुआ खुलासा

लखनऊ। बाजार में 2800 किलोग्राम खराब दाल खपाए जाने की तैयारी थी। लेकिन इससे पहले ही खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (फूड एंड ड्रग सेफ्टी एडमिनिस्ट्रेशन, एफएसडीए) की टीम ने इसे पकड़ लिया और इसकी बिक्री पर रोक लगा दी। एफएसडीए की टीम रविवार को स्वरूप कोल्ड स्टोरेज पहुंची और यहां पर मौजूद सभी सामान …
लखनऊ। बाजार में 2800 किलोग्राम खराब दाल खपाए जाने की तैयारी थी। लेकिन इससे पहले ही खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (फूड एंड ड्रग सेफ्टी एडमिनिस्ट्रेशन, एफएसडीए) की टीम ने इसे पकड़ लिया और इसकी बिक्री पर रोक लगा दी। एफएसडीए की टीम रविवार को स्वरूप कोल्ड स्टोरेज पहुंची और यहां पर मौजूद सभी सामान की जांच की। जांच के दौरान ही 12918 किलोग्राम सुपाड़ी कीमत लगभग 50 लाख रुपये भी सीज की गयी। इसके अलावा 200 किलो सुपाड़ी को नष्ट कराया गया।
छापेमारी करने गयी टीम ने कोल्ड स्टोरेज में रखे अन्य खाद्य पदार्थ जैसे मावा और दूध के नमूने भी भरे। यह जानकारी अभिहीत अधिकारी डॉ. एसपी सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि सुपारी को गुणवत्ता में संदेह के आधार पर पकड़ा गया है। नष्ट करायी गयी सुपाड़ी गुणवत्ता पूरी तरह से खराब हो गयी थी। टीम ने इन खाद्य पदार्थों के अलावा कोल्ड स्टोरेज में से 95 बोरी लगभग 2850 किलोग्राम दाल जिसकी बेस्ट बिफोर डेट समाप्त हो चुकी है, की बिक्री पर रोक लगा दी है। साथ कारोबारी को विभाग की तरफ से नोटिस भेज दिया गया है।
उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान मेसर्स बाबा ट्रेडर्स सुभाष मार्ग लखनऊ में भंडारित एक्सपायरी हो चुके लगभग 100 किलोग्राम गरी का बुरादा जिसकी अनुमानित कीमत लगभग दस हजार रूपये है, उसे भी नष्ट कराया गया।
बीकेटी में रुकमनी कोल्ड स्टोरेज से किशमिश रतन टे्रडर्स बंथरा से पॉपी सीड्स, सरसों का तेल, बदनाम लड्डू से सोन पापड़ी, न्यू इंडियन डेयरी से मावा, पनीर, गुझिया पेठा, चितरांश जनरल स्टोर से लाल मिर्च, मवैया से साबूदाना पापड़, दलिया, मैदा नमकीन, बजरंग लस्सी भंडार से रबड़ी, राजेन्द्र नगर से डार्क चॉकलेट का, न्यू मार्डन बेकर्स से पापड़, रिची टेडर्स मुराव खेड़ा से बेसन, ग्रोफर्स इंडिया से काजू, नमकीन, मोर रिटेल प्राइवेट लिमिटेड से बेसन और काजू का नमूना भरा गया। सभी नमूनों को जांच के लिए भेजा जायेगा। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी।
यह भी पढ़ें: शाहजहांपुर: निगोही थाने से एक साथ 25 पुलिस कर्मी लाइन हाजिर, निगोही कांड से जोड़ी जा रही कार्रवाई