मुरादाबाद : शरारती तत्वों ने होली में लगाई आग, गुस्साए ग्रामीणों ने थाने पर किया प्रदर्शन

मुरादाबाद : शरारती तत्वों ने होली में लगाई आग, गुस्साए ग्रामीणों ने थाने पर किया प्रदर्शन

मुरादाबाद,अमृत विचार। भोजपुर थाना क्षेत्र में शरारती तत्वों ने देर रात होली में आग लगा दी। इससे ग्रामीणों में जबरदस्त आक्रोश फैल गया और वह एकत्र होकर थाने पहुंचे। उन्होंने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए तहरीर दी। मामला भोजपुर थानाक्षेत्र के गांव शाहपुर मुस्तकम का है। गांव में मिश्रित आबादी है। यहां …

मुरादाबाद,अमृत विचार। भोजपुर थाना क्षेत्र में शरारती तत्वों ने देर रात होली में आग लगा दी। इससे ग्रामीणों में जबरदस्त आक्रोश फैल गया और वह एकत्र होकर थाने पहुंचे। उन्होंने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए तहरीर दी। मामला भोजपुर थानाक्षेत्र के गांव शाहपुर मुस्तकम का है।

गांव में मिश्रित आबादी है। यहां होलिका मैदान में रखी होली में 12 मार्च की रात करीब 11 बजे कुछ आराजक तत्वों ने आग लगा दी। इससे गांव में हड़कंप मच गया। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए। इस दौरान होलिका मैदान के सामने रहने वाले इसरार ने बताया कि उन्होंने तीन लोगों को होली में आग लगाकर मस्जिद की ओर भागते हुए देखा था। उन्होंने आरोपियों का पीछा भी किया मगर वह अंधेरे का फायदा उठाते हुए आंखों से ओझल हो गए। इस घटना को लेकर ग्रामीणों में जबरदस्त आक्रोश फैल गया। ग्रामीण एकत्र होकर थाने पहुंचे और जमकर प्रदर्शन किया।

ग्रामीणों ने बताया कि इससे पहले भी दो बार शरारती तत्व होली में आग लगा चुके हैं। हर बार आरोपियों को आश्वसन देकर छोड़ दिया जाता है। इससे शरारती तत्वों की हिम्मत बढ़ गई है। ग्रामीणों ने एसएसपी और डीएम को भी शिकायती पत्र भेजकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। अमर सिंह सैनी, विकास कुमार वाल्मीकि, चंद्रपाल सैनी, रामपाल सैनी, राजीव कुमार, लविश कुमार, शीशपाल, जसराम सिंह, रिंकू सिंह, फूल सिंह, नंदराम, दिनेश सिंह, अमित कुमार, रमेश, लाला सैनी, हरवंश सैनी, मुकेश सैनी, मानक चंद्र, जगदीश वाल्मीकि, शेर सिंह सैनी, पूरन सिंह सैन, वीर सिंह, विजय सिंह, संजय सैनी, सतपाल सिंह, रामस्वरूप, राजीव कुमार, राजपाल, अतुल, सोनू, रघुवर सिंह, रविंद्र सिंह, खेम सिंह, कलुआ, लालमन, सुशील कुमार, पन्नू लाल, जयप्रकाश, होराम, मिथुन कुमार गौतम, महेश कुमार, यादराम सिंह आदि मौजूद रहे।