दिल्ली में झुग्गियों में आग लगने से हुई व्यक्तियों की मौत पर पीएम मोदी ने जताया दुख

दिल्ली में झुग्गियों में आग लगने से हुई व्यक्तियों की मौत पर पीएम मोदी ने जताया दुख

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय राजधानी के गोकुलपुरी में आग लगने की घटना में व्यक्तियों की मौत पर शनिवार को गहरा शोक व्यक्त किया। मोदी ने एक ट्वीट में कहा, ”दिल्ली के गोकुलपुरी में अग्निकांड से हुआ हादसा हृदयविदारक है। इस हादसे में जिन लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है, उनके परिजनों …

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय राजधानी के गोकुलपुरी में आग लगने की घटना में व्यक्तियों की मौत पर शनिवार को गहरा शोक व्यक्त किया। मोदी ने एक ट्वीट में कहा, ”दिल्ली के गोकुलपुरी में अग्निकांड से हुआ हादसा हृदयविदारक है। इस हादसे में जिन लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है, उनके परिजनों के प्रति मैं गहरी संवेदना प्रकट करता हूं। ईश्वर उन्हें इस अपार दुख को सहने की शक्ति प्रदान करे।” अधिकारियों ने कहा कि उत्तरपूर्वी दिल्ली के गोकुलपुरी इलाके में शनिवार तड़के झुग्गियों में आग लगने से तीन बच्चों सहित सात लोगों की मौत हो गई।

इसे भी पढ़ें-

छत्तीसगढ़: ट्रक और कार की टक्कर में कार सवार तीन लोगों की मौत