यूपी चुनाव 2022: भाजपा सरकार बनने से नैमिषारण्य में खुशी की लहर

नैमिषारण्य/सीतापुर। प्रदेश में एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी ने प्रचंड बहुमत से सरकार बनाने और योगी आदित्यनाथ प्रदेश की बागडोर संभालने जा रहे हैं। इससे नैमिषारण्य के संत महंत, और तीर्थ पुरोहितों में खुशी की लहर है। पूर्ण विश्वास है कि जिस तरह देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीतापुर की चुनावी सभा में …
नैमिषारण्य/सीतापुर। प्रदेश में एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी ने प्रचंड बहुमत से सरकार बनाने और योगी आदित्यनाथ प्रदेश की बागडोर संभालने जा रहे हैं। इससे नैमिषारण्य के संत महंत, और तीर्थ पुरोहितों में खुशी की लहर है। पूर्ण विश्वास है कि जिस तरह देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीतापुर की चुनावी सभा में इस तीर्थ का नाम लिया और सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा भी बार बार इस तीर्थ की महिमा बताई, उससे अब इस तपोभूमि के भी दिन बहुरने वाले है और पिछली सरकार में सीएम ने यहां के लोगो से किया वादा पूर्ण होगा।
इस तपोभूमि को भी अयोध्या ,काशी की तरह विश्व के पटल पर लाने और सुंदर बनाने का काम करेंगे। तीर्थ पुरोहित समिति के पूर्व महामंत्री पंडित अमरनाथ शास्त्री ने कहा कि नैमिष को सबसे पहले पर्यटन के नक्शे पर लाना चाहिए और देश के हर तरफ से नैमिष के आवागमन के साधन बढ़ने चाहिए।
युवा तीर्थ पुरोहित बाबू त्रिपाठी ने कहा की चक्रतीर्थ की सफाई के लिए विशेष व्यवस्था होनी चाहिए ,पार्किंग होनी चाहिए और साफ सफाई के लिए कर्मचारी की संख्या बढ़ाई जाए। पंडित राम नगीना त्रिपाठी ने कहा कि योजनाएं तो बहुत आती है पर उनका क्रियावन्य ठीक तरीके से हो नही पाता है। जिससे विकास अधूरा ही रहता है।
यह भी पढ़े:-सीतापुर: बैंक से रुपए निकाल कर जा रहे बुजुर्ग से पुलिस चौकी के सामने हुई लूट