उत्तराखंड की फुटबाल टीम ने प्री-क्वार्टर में किया प्रवेश, छत्तीसगढ़ को हराया

उत्तराखंड की फुटबाल टीम ने प्री-क्वार्टर में किया प्रवेश, छत्तीसगढ़ को हराया

हल्द्वानी, अमृत विचार। दिल्ली में चल रहे ऑल इंडिया सिविल सर्विसेज फुटबॉल टूर्नामेंट में उत्तराखंड सिविल सर्विसेज की टीम ने अपने पहले मैच में छतीसगढ़ को संघर्षपूर्ण मुकालबे में दो-एक से पराजित कर प्रीक्वार्टर में प्रवेश कर लिया। टीम प्रबंधक कुलदीप सिंह ने बताया कि मैच के शुरूआत में छत्तीसगढ़ ने उत्तराखंड पर दबाव बनाया। …

हल्द्वानी, अमृत विचार। दिल्ली में चल रहे ऑल इंडिया सिविल सर्विसेज फुटबॉल टूर्नामेंट में उत्तराखंड सिविल सर्विसेज की टीम ने अपने पहले मैच में छतीसगढ़ को संघर्षपूर्ण मुकालबे में दो-एक से पराजित कर प्रीक्वार्टर में प्रवेश कर लिया।

टीम प्रबंधक कुलदीप सिंह ने बताया कि मैच के शुरूआत में छत्तीसगढ़ ने उत्तराखंड पर दबाव बनाया। इसका फायदा उन्हें मैच के 24 वें मिनट में मिला और टीम ने उत्तराखंड पर एक-शून्य की बढ़त बना ली। इसके बाद उत्तराखंड के स्टार फारवर्ड खिलाड़ी सुशील रावत ने मैच के 39 वें मिनट में अपनी टीम के लिए पहला गोल कर टीम का स्कोर एक-एक कर दिया। सुशील रावत ने अपना शानदार खेल जारी रखते हुए 58 वें मिनट में दूसरा गोल करके स्कोर दो-एक कर दिया।

छत्तीसगढ़ की टीम ने वापसी की पूरी कोशिश की। उत्तराखंड के डिफेंस बाली, महिपाल,और राजेश जुगरान ने शानदार बचाव किए। काफी प्रयास के बाद छत्तीसगढ़ की टीम गोल करने में कामयाब नहीं हो पाई। अंत में उत्तराखंड की टीम को 2-1 से मैच जीतकर प्रीक्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। बीसी राणा ने बताया की उत्तराखंड का प्रीक्वार्टर फाइनल मैच केरला की टीम से होगा। प्रतियोगिता नॉक आउट के आधार पर खेली जा रही है।