अयोध्या: हैट्रिक लगाने वाले भाजपा प्रत्याशी रामचंद्र ने बनाए कई कीर्तिमान

अयोध्या। जनपद की रुदौली विधानसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी रामचंद्र यादव ने एक बार फिर जीत दर्ज करते हुए हैट्रिक लगाई है। इसी के साथ ही उन्होंने कई कीर्तिमान भी अपने नाम कर डाले। इस बार उनकी भारी वोटों के अंतर से जीत ने सबको चौंका दिया है। 27 फरवरी को वोट देने के बाद …
अयोध्या। जनपद की रुदौली विधानसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी रामचंद्र यादव ने एक बार फिर जीत दर्ज करते हुए हैट्रिक लगाई है। इसी के साथ ही उन्होंने कई कीर्तिमान भी अपने नाम कर डाले। इस बार उनकी भारी वोटों के अंतर से जीत ने सबको चौंका दिया है। 27 फरवरी को वोट देने के बाद पलक पांवड़े बिछाकर अपने प्रत्याशी की जीत का इंतजार कर रहे रुदौलीवासियों को जैसे ही रामचंद्र के विजयी होने की खबर मिली तो हर तरफ जश्न का माहौल बन गया।
अबीर गुलाल उड़ाकर लोगों ने एक दूसरे को जीत की बधाई दी और रामचंद्र के लिए सरकार से मंत्री पद की मांग कर डाली। भाजपा विधायक रामचंद्र यादव ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी आनंदसेन यादव को 40,616 मतों से पराजित किया है। 2017 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने सपा प्रत्याशी अब्बास अली जैदी रुश्दी को 31,259 वोटों से हराया था। इस बार जीत का अंतर ही नहीं बढ़ा, बल्कि दो प्रतिद्वंद्वियों को जबरदस्त मात दी है।
रुदौली में इन्होंने न सिर्फ जीत की हैट्रिक लगाई है बल्कि तीन बार समाजवादी पार्टी को हराया और तीन ही बार रुश्दी मियां को भी मात दी है। क्षेत्र में खुशी की लहर है। तहसील के बिड़हार गांव स्थित दयाशंकर श्रीवास्तव, कैलाश तिवारी, संतोष तिवारी, रामू आदि ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर बधाई दी और प्रदेश में फिर से गठित होने जा रही योगी सरकार से कैबिनेट में रामचंद्र यादव को मंत्री बनाने की आवाज बुलंद की।
गुरु के पुत्र को हराया
सियासत के दिग्गजों में शामिल रहे दिवंगत मित्रसेन यादव की राजनीति को कभी भुलाया नहीं जा सकता। रामचंद्र यादव भी उन्हीं के शागिर्द रहे हैं। इस बार उन्होंने मित्रसेन के पुत्र आनंद सेन यादव को 40 हजार से भी अधिक मतों से हराकर गुरु गुड़ चेला शक्कर वाली कहावत को चरितार्थ किया है।
यह भी पढ़ें:-बहराइच: मटेरा में SDM और CO ने समुदाय को किया संबोधित, कहा- त्योहार शांतिपूर्ण माहौल में मनाएं