अमेठी में नहीं खुला कांग्रेस का खाता, जगदीशपुर व तिलोई में भाजपा की हुई जीत

अमेठी। प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री व जगदीशपुर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी सुरेश पासी ने कांग्रेस के विधानसभा प्रत्याशी विजय पासी को हराकर जगदीशपुर विधानसभा क्षेत्र में लगातार दूसरी बार जीत दर्ज कर भाजपा का परचम लहराया। गुरुवार को जगदीशपुर विधानसभा क्षेत्र के आये चुनाव परिणाम में प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री व भाजपा प्रत्याशी सुरेश …
अमेठी। प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री व जगदीशपुर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी सुरेश पासी ने कांग्रेस के विधानसभा प्रत्याशी विजय पासी को हराकर जगदीशपुर विधानसभा क्षेत्र में लगातार दूसरी बार जीत दर्ज कर भाजपा का परचम लहराया। गुरुवार को जगदीशपुर विधानसभा क्षेत्र के आये चुनाव परिणाम में प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री व भाजपा प्रत्याशी सुरेश पासी ने कांग्रेस के विधानसभा प्रत्याशी विजय पासी को हराकर जगदीशपुर विधानसभा क्षेत्र में लगातार दूसरी बार जीत दर्ज कर भाजपा का परचम लहराया है।साथ ही जगदीशपुर विधानसभा क्षेत्र में पहली बार ऐसा हुआ है कि किसी गैर कांग्रेसी दल ने लगातार दूसरी बार जीत दर्ज की है।
इससे पहले कांग्रेस के पूर्व विधायक स्व. रामसेवक धोबी ने ही लगातार 8 बार जगदीशपुर विधानसभा क्षेत्र में जीत दर्ज किया था परंतु प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री सुरेश पासी ने 2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के राधेश्याम धोबी को हराकर जहां जीत दर्ज की थी वहीं इस बार के विधानसभा चुनाव में पुनः दूसरी बार प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री व भाजपा के प्रत्याशी सुरेश पासी ने कांग्रेस प्रत्याशी विजय पासी को हराकर दूसरी बार जीत दर्ज कर नया इतिहास भी रचा है।
विधानसभा चुनाव के परिणाम में जहां भाजपा प्रत्याशी सुरेश पासी ने जीत दर्ज की वहीं कांग्रेस प्रत्याशी विजय पासी दूसरे व सपा प्रत्याशी विमलेश सरोज तीसरे नम्बर पर रही। राज्यमंत्री सुरेश पासी की जीत से जगदीशपुर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं व समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गयी ।
तिलोई विधान सभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी मयंकेश्वर शरण सिंह को कुल 99472 मत प्राप्त किये तो समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी मोहम्मद नईम गुर्जर को कुल 71643 मत व कांग्रेस के प्रदीप सिंघल को कुल 21978 मत बहुजन समाज पार्टी के रघुवंस दुबे को कुल मत 6120 मत आम आदमी पार्टी के अमरनाथ पाण्डेय को कुल 471 मत व अन्य को कुल 3446 मत मिले। वहीं नोटा के 1810 व 74 वोट रिजेक्ट हुए।उन्तीस राउंड के मतगणना में भाजपा प्रत्याशी सपा प्रत्याशी से 27829 मतों से चुनाव जीत गए है।
इसी प्रकार अमेठी जिले की हाट सीट पर इस बार सपा के पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजा पति की धर्म पत्नी महराजी देवी ने 18,089मतों से भाजपा के उम्मीदवार रहे डॉक्टर संजय सिंह को हराकर समाजवादी पार्टी का परचम लहराया, जिसमे महराजी देवी को 88217 वोट मिले तो डाक्टर संजय सिंह को 70128 पाकर संतोष करना पड़ा, तीसरे नम्बर पर कांग्रेस आशीष शुक्ला रहे जिन्हे 14080वोट मिले ।
गौरीगंज सीट पर 29 वे चरण की मतगणना मे सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह को कुल 78303 मत मिले हुए थे, वहीं भाजपा के उम्मीदवार चंद्र प्रकाश मिश्र उर्फ मटियारी को 71502मत मिले थे, कांग्रेस के फतेह बहादुर को 28853 मिले थे कि इसी बीच चंद्र प्रकाश मिश्र उर्फ मटियारी दुबारा मतगणना कराने को लेकर मतगणना स्थल पर धरना-प्रदर्शन करने लगे, मौके पर डीएम व एसपी ने पहुंचे हुए थे खबर लिखे जाने तक गौरीगंज का परिणाम घोषित नहीं हो सका।
यह भी पढ़े:-शामली की कैराना सीट से मृगांका को मिली करारी हार, सपा के नाहिद हसन ने दी मात