बरेली: ट्रक की चपेट में आने से गिरे बिजली के खंभे, गांवों में छाया अंधेरा

बरेली: ट्रक की चपेट में आने से गिरे बिजली के खंभे, गांवों में छाया अंधेरा

मानपुर,अमृत विचार। चार दिन पहले ट्रक ने बिजली के खंभों में टक्कर मार दी जिस कारण  बिजली के चार खंभे सड़क पर गिर गए थे। इस वजह से क्षेत्र के तीन गांव ढकिया ठाकुरान, सराय,और पिपरा गांव की बिजली बाधित हो गई। तार गिरने से कई लोग बाल-बाल बचे। बिजली का खंभा सड़क पर गिरने …

मानपुर,अमृत विचार। चार दिन पहले ट्रक ने बिजली के खंभों में टक्कर मार दी जिस कारण  बिजली के चार खंभे सड़क पर गिर गए थे। इस वजह से क्षेत्र के तीन गांव ढकिया ठाकुरान, सराय,और पिपरा गांव की बिजली बाधित हो गई। तार गिरने से कई लोग बाल-बाल बचे। बिजली का खंभा सड़क पर गिरने के बाद विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने सप्लाई तो बंद कर दी लेकिन इसे ठीक करने की जरूरत नहीं समझी।

गांव वालों का कहना है कि चार दिन से गांव में अंधेरा छाया है। शिकायत के बाद भी नया खंभा गाड़कर बिजली को सुचारू करने का प्रयास नहीं किया जा रहा है । वहीं जिस ट्रक ने धक्का मारा है उसके खिलाफ भी कोई कार्रवाई नहीं की गई है। ग्राम प्रधान नेकपाल ने बताया कि गांव ढकिया ठाकुरान से सराय रोड पर गन्ने के ट्रक में तार उलझने से तीन खंभे गिर गए थे।

जिसकी वजह से तीन दिन से गांव वाले बिजली की समस्या से जूझ रहे हैं। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी एक बार गन्ने का ट्रक तारों में फंसने से खंभे गिर गए थे। बिजली विभाग के कर्मचारियों को इसकी जानकारी दी गई लेकिन कोई सुध लेने को तैयार नहीं है। प्रधान ने बताया कि मनमानी का आलम यह है कि जेई व एसडीओ को फोन तक रिसीव नहीं करते। जिसकी वजह से यह दिक्कत बनी है। गांव वाले बिजली नहीं आने से काफी परेशान है।

 

आए दिन इसलिए होती है घटना

दरअसल, ढकिया ठाकुरान के पास बहेड़ी शुगर मिल का गन्ने का सेंटर लगा हुआ है। जहां से गन्ने के भरे हुए ट्रक जाते हैं। गन्ना ज्यादा भरे होने की वजह से गन्ना ट्रक की बॉडी से काफी ऊपर तक निकला रहता है। जिससे वह बिजली के तारों में उलझ जाता है और बिजली के खंभे गिर जाते हैं। बाद में इसका खामियाजा गांव वालों को भुगतना पड़ता है। एसडीओ कुमार विकल ने बताया कि ट्रक से तीन खंभे गिरने की जानकारी मिली है। शुक्रवार तक इनके ठीक होने की संभावना है।

ताजा समाचार