लखनऊ: फिर भगवामय हुआ यूपी, बुलडोजर से पार्टी कार्यालय पहुंचे कार्यकर्ता

लखनऊ: फिर भगवामय हुआ यूपी, बुलडोजर से पार्टी कार्यालय पहुंचे कार्यकर्ता

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सभी पार्टियों के प्रत्याशियों का इंतजार आज खत्म हो गया है। उत्तरप्रदेश सहित अन्य राज्यों में बीजेपी की बढ़त को देखते हुए बीजेपी कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। कोई बुलडोजर लेकर आ रहा हैं तो कोई ट्रैक्टर पर चढ़कर रंग गुलाल उड़ा रहा हैं …

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सभी पार्टियों के प्रत्याशियों का इंतजार आज खत्म हो गया है। उत्तरप्रदेश सहित अन्य राज्यों में बीजेपी की बढ़त को देखते हुए बीजेपी कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। कोई बुलडोजर लेकर आ रहा हैं तो कोई ट्रैक्टर पर चढ़कर रंग गुलाल उड़ा रहा हैं लगभग हजारों की संख्या में जीत के रुझानों को देखते हुये लोग बीजेपी के प्रदेश कार्यालय पहुंच रहे हैं।

वहीं हजारों की संख्या में लोग रंग गुलाल उड़ाकर लोग एक दूसरे को बधाईयां दे रहे हैं। विधान भवन से लेकर हजरतगंज तक लोग बीजेपी के रंग में रंगे हुये नजर आ रहे हैं साथ ही बढ़ी संख्या में लोग ‘जो राम को लाये हैं हम उनको लायेगें’ जैसे गानों पर नाचते गाते हुये भी दिख रहे है।

बढ़ते हुए रुझानों को देखते हुये महिलाएं भी लाल पीली साड़ी पहने हुए नाचने गाने मे पीछे नहीं दिख रही हैं। विधानभवन पर लगे योगी के बड़े-बड़े पोस्टर एक अलग ही माहौल बना रहे हैं साथ ही दूर दूर से आए पंड़ा लोंगों का तिलक चन्दन कर रहे हैं।

साथ ही जब अमृत विचार की टीम ने आम जनता से बात की तब उन्होंने बताया कि बीजेपी सरकार ने बहुत काम किया हैं जिसके परिणाम स्वरुप बीजेपी सरकार आ रही है।

साथ ही बता दें कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी दो सीटों पर जीत गई है। जबकि 244 सीटों पर पार्टी के उम्मीदवार आगे चल रहे हैं। जबकि अखिलेश यादव की पार्टी 120 सीटों पर आगे चल रही है। हालांकि बसपा समेत अन्य पार्टियों का हाल

पढ़ें- कुशीनगर की फाजिलनगर सीट पर स्वामी की हार लगभग तय, 36 हजार से अधिक मतों से चल रहे पीछे