बरेली: बिना डीबीटी के जरिये नहीं हो सकेगा भुगतान

बरेली,अमृत विचार। सरकारी विभागों से लाभार्थियों को मिलने वाली योजनाओं के लाभ अब बिना आधारकार्ड लिंक के संभव नहीं होगा। अगले वित्तीय वर्ष 2022-23 से सख्ती होगी। डीबीटी के जरिये भुगतान को लेकर आधार सीडिंग जरूरी कर दिया गया है। जिला समाज कल्याण अधिकारी मीनाक्षी वर्मा ने बताया कि विभाग द्वारा पात्रों को सामूहिक विवाह …
बरेली,अमृत विचार। सरकारी विभागों से लाभार्थियों को मिलने वाली योजनाओं के लाभ अब बिना आधारकार्ड लिंक के संभव नहीं होगा। अगले वित्तीय वर्ष 2022-23 से सख्ती होगी। डीबीटी के जरिये भुगतान को लेकर आधार सीडिंग जरूरी कर दिया गया है।
जिला समाज कल्याण अधिकारी मीनाक्षी वर्मा ने बताया कि विभाग द्वारा पात्रों को सामूहिक विवाह योजना, अनुसूचित जाति एवं सामान्य वर्ग शादी अनुदान योजना, अनुसूचित जाति एवं सामान्य वर्ग बजीफा, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना और राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना का लाभ दिया जाता है, जो भी लाभार्थी हैं, वे बैंक खाता आधार नंबर से लिंक करा लें। बिना इसके डीबीटी के जरिये भुगतान नहीं हो सकेगा।
किसान सम्मान निधि के लिए भी जरूरी
कृषि विभाग से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ दिया जाता है। यहां भी आधार व ई-केवाईसी अनिवार्य कर दिया गया है। 31 मार्च तक जो किसान ई-केवाईसी कराएंगे, लाभ उन्हीं को दिया जाएगा।
क्या है डीबीटी
डीबीटी का मतलब डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर है, जो किसी भी योजना की धनराशि लाभार्थी के बैंक खाते में सीधे भेजी जाती है।
ये भी पढ़ें-
बरेली: संविदा कर्मचारियों के बाद, बिजली अधिकारी भी करेंगे हड़ताल