इंटर मिलान से हारने के बावजूद चैम्पियंस लीग क्वार्टर फाइनल में लिवरपूल

इंटर मिलान से हारने के बावजूद चैम्पियंस लीग क्वार्टर फाइनल में लिवरपूल

लिवरपूल। इंटर मिलान से हारने के बावजूद बेहतर औसत स्कोर के आधार पर लिवरपूल ने चैम्पियंस लीग फुटबॉल के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली। इटली में अंतिम 16 के पहले चरण में लिवरपूल ने 2 . 0 से जीत दर्ज की थी। दूसरे मैच में लौतारो मार्तिनेज के गोल के दम पर इटली ने …

लिवरपूल। इंटर मिलान से हारने के बावजूद बेहतर औसत स्कोर के आधार पर लिवरपूल ने चैम्पियंस लीग फुटबॉल के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली। इटली में अंतिम 16 के पहले चरण में लिवरपूल ने 2 . 0 से जीत दर्ज की थी।

दूसरे मैच में लौतारो मार्तिनेज के गोल के दम पर इटली ने 1 . 0 से जीत हासिल की लेकिन औसत 2 . 1 के स्कोर से लिवरपूल ने अंतिम आठ में जगह बनाई। चैम्पियंस लीग 2019 विजेता लिवरपूल पांच साल में चौथी बार क्वार्टर फाइनल में पहुंचा है।

ये भी पढ़ें:-Women’s World Cup: झूलन गोस्वामी ने किया शेफाली वर्मा का बचाव, बोलीं- नेट में तगड़ा शॉट लगा रही हैं, जल्द फॉर्म में दिखेंगी लेडी सहवाग