इंटर मिलान से हारने के बावजूद चैम्पियंस लीग क्वार्टर फाइनल में लिवरपूल
By Amrit Vichar
On

लिवरपूल। इंटर मिलान से हारने के बावजूद बेहतर औसत स्कोर के आधार पर लिवरपूल ने चैम्पियंस लीग फुटबॉल के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली। इटली में अंतिम 16 के पहले चरण में लिवरपूल ने 2 . 0 से जीत दर्ज की थी। दूसरे मैच में लौतारो मार्तिनेज के गोल के दम पर इटली ने …
लिवरपूल। इंटर मिलान से हारने के बावजूद बेहतर औसत स्कोर के आधार पर लिवरपूल ने चैम्पियंस लीग फुटबॉल के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली। इटली में अंतिम 16 के पहले चरण में लिवरपूल ने 2 . 0 से जीत दर्ज की थी।
दूसरे मैच में लौतारो मार्तिनेज के गोल के दम पर इटली ने 1 . 0 से जीत हासिल की लेकिन औसत 2 . 1 के स्कोर से लिवरपूल ने अंतिम आठ में जगह बनाई। चैम्पियंस लीग 2019 विजेता लिवरपूल पांच साल में चौथी बार क्वार्टर फाइनल में पहुंचा है।